CG Teacher News: जेडी के खिलाफ खोला मोर्चा: बस्तर संभाग के शिक्षक इस दिन निकालेंगे आक्रोश रैली: स्कूलों में रहेगी तालाबंदी
CG Teacher News: संयुक्त संचालक शिक्षा जेडी के खिलाफ बस्तर संभाग के शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है। सर्व शैक्षिक संगठन के बैनर तले सात नवंबर को बस्तर संभाग के सभी जिलों के शिक्षक जेडी को हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकालेंगे। सर्व शिक्षक संगठन से सभी शिक्षकों को अवकाश लेकर इस दिन रैली में शामिल होने की अपील की है। रैली से पहले शिक्षक कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में एकजुट होंगे। यहां से आक्रोश रैली निकालेगी। शिक्षक संगठन के इस अपील के बाद बस्तर संभाग में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है।

CG Teacher News: रायपुर। संयुक्त संचालक शिक्षा जेडी के खिलाफ बस्तर संभाग के शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है। सर्व शैक्षिक संगठन के बैनर तले सात नवंबर को बस्तर संभाग के सभी जिलों के शिक्षक जेडी को हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकालेंगे। सर्व शिक्षक संगठन से सभी शिक्षकों को अवकाश लेकर इस दिन रैली में शामिल होने की अपील की है। रैली से पहले शिक्षक कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में एकजुट होंगे। यहां से आक्रोश रैली निकालेगी। शिक्षक संगठन के इस अपील के बाद बस्तर संभाग में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है।
आक्रोश रैली को लेकर सर्व शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षकों व पदाधिकारियों की सक्रियता बढ़ने लगी है। जेडी के खिलाफ प्रभावी रैली काे लेकर संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग के साथ ही पर्चा वितरण भी हो रहा है। जारी पर्चा में लिखा है कि शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का झूठा सम्मान, और 364 दिन अपमान। अब और नहीं। जैसा कि आप सभी देख रहे हैं कि बीते दो-तीन माह से शिक्षा विभाग बस्तर संभाग के सबसे बड़े अधिकारी संयुक्त संचालक के द्वारा लगातार स्कूलों में निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
कहीं मध्याह्न भोजन के नाम तो कहीं डेली डायरी लिखने के नाम पर प्रायः सभी शिक्षकों को उनके ही स्कूल के छात्रों के सामने, महिला रसोइया के सामने, प्यून के सामने हिटलरशाही और तानाशाही पूर्वक जोर-जोर से डांटना फटकारना तथा बिना कारण जाने शिक्षकों को निलंबित करना या दो-दो वेतन वृद्धि रोकने जैसी दमनात्मक कार्यवाही शिक्षकों के साथ हो रहा है। इसका वीडियो बनाकर निजता का हनन करते हुए सोशल मीडिया में प्रसारित कर शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है। जिससे पीड़ित शिक्षक मानसिक रूप से बीमार हो गए।
संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग के हिटलर शाही, तानाशाही रवैय के विरोध में 16 अक्टूबर 2025 को संध्या 5:00 बजे सर्व शैक्षिक संगठन जिला बस्तर के हजारों शिक्षकों ने आक्रोशित होकर स्वस्फूर्त होकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन आयुक्त बस्तर संभाग तथा बस्तर जिला कलेक्टर को सौंपकर, तीन दिवस के भीतर संयुक्त संचालक शिक्षा को बस्तर से हटाने की मांग की थी। नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
जैसा की दीपावली अवकाश समाप्त हो चुका है और शासन स्तर से संयुक्त संचालक शिक्षा को अन्यत्र हटाने संबंधी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। अतः बाध्य होकर सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर संभाग की वर्चुअल बैठक 31अक्टूबर 2025 को आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संयुक्त संचालक शिक्षा को बस्तर से हटाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर बस्तर संभाग के सातों जिले क्रमशः बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के समस्त शिक्षक 7 नवंबर 2025 को संपूर्ण स्कूलों में तालाबंदी कर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आक्रोश रैली निकालेंगे। इसके पूर्व 3 नवंबर 2025 से सभी शिक्षक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
सोशल मीडिया में कैपेनिंग
आक्रोश रैली को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जमकर कैंपेनिंग की जा रही है। कैंपनिंग के दौरान रैली को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। शिक्षक संगठन की आक्रोश रैली पर प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग के अफसरों की भी नजरें लगी हुई है।
