Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ में सर्वाधिक सरप्लस टीचर, जिलेवार देखिए अतिशेष शिक्षकों की स्थिति, सिंगल टीचर और शिक्षक विहीन स्कूलों की संख्या

छत्तीसगढ़ के प्रायमरी और मीडिल स्कलों में 7305 अतिशेष शिक्षक हैं। वहीं, 5484 स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे चल रहे तो 297 स्कूल शिक्षक विहीन हैं। सरप्लस शिक्षकों के मामले में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ आगे हैं ही मगर बस्तर के जिला मुख्यालय भी पीछे नहीं हैं। मीडिल स्कूलों में अतिशेष स्कूलों में बस्तर दूसरे नंबर पर है। वहीं प्रायमरी स्कूलों में बस्तर संभाग के जिला मुख्यालयों में सबसे अधिक सरप्लस शिक्षक हैं। आइये अलग-अलग दो चार्टों के जरिये हम आपको बताते हैं कि किस जिले में कितने सरप्लस टीचर हैं और कितने स्कूल सिंगल टीचर वाले तथा शिक्षक विहीन हैं।

CG Teacher News: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ में सर्वाधिक सरप्लस टीचर, जिलेवार देखिए अतिशेष शिक्षकों की स्थिति, सिंगल टीचर और शिक्षक विहीन स्कूलों की संख्या
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण करने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। 16 सितंबर को स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कंप्लीट हो जाएगा। वहीं अक्टूबर तक शिक्षकों का भी युक्तियुक्तकरण हो जाएगा। हालांकि, शिक्षक संगठन युक्तियुक्तकरण का काफी विरोध कर रहे हैं। वे बड़े आंदोलन का भी ऐलान कर दिए हैं। बहरहाल, आइये जानते हैं कि किस जिले के स्कूल में सबसे अधिक शिक्षक सरप्लस हैं तो किस जिले में सबसे अधिक सिंगल टीचर के भरोसे स्कूल चल रहे तो किन जिलों में सर्वाधिक शिक्षक विहीन स्कूल हैं।

पूर्व माध्यमिक याने मीडिल स्कूल

छत्तीसगढ़ के मीडिल स्कूलों में 3887 शिक्षक अतिशेष हैं। इनमें सबसे अधिक बस्तर में 301, कांकेर 242, कोंडागांव 245, बिलासपुर 211, दुर्ग 303, रायपुर 250, जशपुर 246, सरगुजा 285, सूरजपुर 228 शामिल हैं। मीडिल स्कूलों में सिंगल टीचर वाले स्कूल सबसे अधिक गरियाबंद 48, बीजापुर 28, कोरबा 18, रायगढ़ 16 और कवर्धा 10 हैं। वहीं इन जिलों में क्रमशः 2, 6, 3, 4, 2 स्कूल शिक्षक विहीन हैं।

प्रायमरी स्कूल

छत्तीसगढ़ के प्रायमरी स्कूलों में 3418 शिक्षक सरप्लस हैं। इनमें रायपुर सबसे उपर है। रायपुर में 424 शिक्षक अतिशेष हैं। इसी तरह बिलासपुर में 264, जांजगीर 198, रायगढ़ 217, बलौदा बाजार 211, बालोद 170, धमतरी 180 टीचर अतिशेष हैं। प्रायमरी स्कूलों में सबसे अधिक बस्तर में 425 स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे चल रहे हैं। इसी तरह बीजापुर 272, कांकेर 318, सुकमा 222, कोरबा 325, रायगढ़ 251, मोहला-मानपुर 190, धमतरी 165, गरियाबंद 173, बलरामपुर 251, जशपुर 181, सूरजपुर 236, सरगुजा में 196 सिंगल शिक्षक वाले स्कूल हैं।

सिंगल टीचर और शिक्षक विहीन सबसे अधिक प्रायमरी में

मीडिल स्कूलों में सिंगल टीचर वाले 231 स्कूल हैं तो शिक्षक विहीन 45। सबसे अधिक सिंगल टीचर और शिक्षक विहीन स्कूल प्रायमरी में हैं। प्रायमरी में 5484 स्कूल सिंगल टीचर वाले हैं तो शिक्षक विहीन भी सबसे अधिक 252 स्कूल। शिक्षक विहीन स्कूलों में बस्तर 32, बीजापुर 51, कांकेर 9, सुकमा 6, कोरबा 13, रायगढ़ 3, मोहला-मानपुर 7, धमतरी 3, गरियाबंद 5, बलरामपुर 23, जशपुर 10, सूरजपुर 5, सरगुजा में 9 स्कूल शामिल हैं।

देखिए प्रायमरी स्कूल और मीडिल स्कूलों का अतिशेष, सिंगल टीचर और शिक्षक विहीन स्कूलों की जिलेवार संख्या...






Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story