Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: घेरे में आए 148 शिक्षक: युक्तियुक्तिकरण के बाद अब तक ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विभागीय जांच के निर्देश

CG Teacher News: कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण के पश्चात भी अब तक ज्वाइन नहीं करने वाले 148 शिक्षकों के खिलाफ ज्वाइन नहीं करने की स्थिति में विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

CG Teacher News: घेरे में आए 148 शिक्षक: युक्तियुक्तिकरण के बाद अब तक ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विभागीय जांच के निर्देश
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: कांकेर। युक्तियुक्तकरण के तहत ज्वाइन नहीं करने वाले 148 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के ऊपर विभागीय जांच करने के निर्देश कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने दिए हैं। कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के तहत ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों से कलेक्टर ने अपील भी की है और जॉइनिंग करने के लिए कहा है।

युक्तियुक्तिकरण के पश्चात भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने संज्ञान लिया है। कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण के पश्चात 148 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने उनसे ज्वाइन करने की अपील की है। साथ ही ज्वाइन नहीं करने की स्थिति में विभागीय जांच की चेतावनी भी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कांकेर अंतर्गत सहायक शिक्षक 16, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 5, शिक्षक 5 और 3 व्याख्याओं ने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इसी तरह चारामा विकासखंड में सहायक शिक्षक 33,शिक्षक 7,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला 01,व्याख्याता 13 ने ज्वाइन नहीं किया है। भानुप्रतापपुर विकासखंड में सहायक शिक्षक 15, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 02,शिक्षक 05,व्याख्याता 02 ने ज्वाइन नहीं किया है। नरहरपुर विकासखंड में सहायक शिक्षक 12, शिक्षक 01, व्याख्याता 05, दुर्गूकोंदल विकासखंड में सहायक शिक्षक 04, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 01,शिक्षक 01 ने ज्वाइन नहीं किया है।

इसी तरह अंतागढ़ विकासखंड में सहायक शिक्षक 02 तथा कोयलीबेड़ा विकासखंड में सहायक शिक्षक 01, शिक्षक 13, व्याख्याता 01 ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इनके ज्वाइन न करने की स्थिति में विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है।

Next Story