Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: गैर शिक्षकीय कार्य ने शिक्षक की ली जान, दोषियों पर हो कार्यवाही, संयुक्त शिक्षक संघ ने की 5 करोड़ मुआवजा और अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

CG Teacher News: केदार जैन ने शिक्षक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गैर शिक्षकीय कार्य ने शिक्षक की जान ले ली। हम सरकार से मांग करते हैं कि जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

CG Teacher News: गैर शिक्षकीय कार्य ने शिक्षक की ली जान, दोषियों पर हो कार्यवाही, संयुक्त शिक्षक संघ ने की 5 करोड़ मुआवजा और अनुकम्पा नियुक्ति की मांग
X
By Neha Yadav

CG Teacher News: रायपुर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में राज्योत्सव कार्यक्रम में फ्लैक्स बैनर लगाने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से भगत पटेल शिक्षक एवं संकुल समन्वयक घोटला छोटे का असमयिक निधन हो गया। शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में ड्यूटी लगाया गया था, जो उसके जान गवाने का कारण बना।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने शिक्षक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गैर शिक्षकीय कार्य ने शिक्षक की जान ले ली। हम सरकार से मांग करते हैं कि जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। दिवंगत शिक्षक के आश्रित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा सहित शिक्षक के पद पर शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए।

संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों को उनके मूल कार्य शिक्षकीय कार्य छोड़कर लगातार विभिन्न प्रकार के गैर शिक्षकीय कार्य लिया जाता हैं। इसकी प्रवृति लगातार बढ़ते जा रहा हैं। आज स्थिति ऐसी हो गई हैं कि किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य हो शिक्षक ही सभी अधिकारी को दिखते है और उन्हें विकल्प होते हुए भी प्राथमिकता से गैर शिक्षकीय कार्य में ड्यूटी लगाया जाता हैं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता गिरता है, तो उसका दोष भी शिक्षकों के ऊपर ही लगाया जाता हैं।

इस पर तत्काल रोक लगाया जाए अन्यथा आगे स्थिति और भी भयावह हो सकता है। संघ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष चोक लाल पटेल ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से शिक्षकों में शोक का लहर एवं आक्रोश व्याप्त है।

दोषियों पर कार्यवाही, मुआवजा और नौकरी शीघ्र प्रदान किया जाए साथ ही सभी प्रकार के गैर शिक्षकीय कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए। यह जानकारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे द्वारा प्रदान किया गया।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story