Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: एक दिन के प्रिंसिपल, कल बने प्रिंसिपल,आज हो गए रिटायर, ऐसे 45 प्रिंसिपल जो आज होंगे रिटायर

CG Teacher News: नायक फिल्म आपको याद होगा। जिसमें अनिल कपूर पत्रकार से एक दिन का सीएम बनते हैं। उनका किरदार और फिल्म के निर्माता निर्देशक का स्क्रिप्ट कुछ अलग है। वे एक दिन के लिए सीएम बनते हैं फिर रिपिट हो जाते हैं। यहां 45 शिक्षकों की शुरुआती कहानी नायक फिल्म जैसा ही है। एक दिन के प्रिंसिपल बने और आज इन सभी का रिटायरमेंट है। प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठकर स्कूल तो नहीं चला पाए, इस बात का संताेष रहेगा कि पेंशन सुधर जाएगा और पद के अनुरुप पेंशन का निर्धारण होगा।

CG Teacher News
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने टी संवर्ग के 1335 शिक्षक जिनको प्रिंसिपल के पद पर पोस्टिंग देनी थी,काउंसलिंग के बाद पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इसी में बिलासपुर जिले में 45 लेक्चरर्स जिन्होंने शनिवार को प्रिंसिपल के पद पर ज्वाइनिंग दी और आज उनका रिटायरमेंट है। एक दिन के प्रिंसिपल को राहत इस बात की है कि पेंशन सुधर जाएगा। प्रिंसिपल के पद पर रिटायरमेंट के अनुसार पेंशन का निर्धारण किया जाएगा।

बिलासपुर जिले में यह पहली बार हो रहा होगा जब कोई लेक्चरर्स प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति के बाद ज्वाइनिंग दे और दूसरे दिन रिटायर हो जाए। ऐसा आज ही हो रहा है। जिले के अलावा प्रदेशभर में ऐसे 45 लेक्चरर्स ने कल शनिवार को प्राचार्य के पद पर अलग-अलग स्कूलों में ज्वाइनिंग दी,दिन भर स्कूल में रहे। छुट्टी के वक्त उनको यह बात अच्छी तरह पता था कि ज्वाइनिंग का यह दिन आखिरी दिन है, कल से स्कूल नहीं आएंगे और ना ही प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठेंगे। आज इन सभी का रिटायरमेंट है।

शिक्षा विभाग के अफसरों को भी यह बात अच्छी तरह पता था कि सभी 45 नव पदस्थ प्राचार्य रविवार को रिटायर हो जाएंगे,लिहाजा शनिवार को इनकी ज्वाइनिंग कराई गई। ऐसा इसलिए कि पेंशन में प्रमोशन का लाभ मिल जाए। स्कूल शिक्षा विभाग में टी संवर्ग (व्याख्याता, व्याख्याता एलबी और हेड मास्टर मिडिल स्कूल) के शिक्षकों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। 29 अगस्त को स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 1222 पदोन्नत प्राचायों के पदस्थापना आदेश जारी करने की अनुमति दी थी। विभाग ने देर रात तक सभी आदेश जारी कर दिए।

रिटायर होने वाले लेक्चरर्स को प्राथमिकता

स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 अगस्त को रिटायर हो रहे ऐसे लेक्चरर्स जिनका नाम प्राचार्य पदोन्नति सूची में शामिल किया गया था, प्राथमिकता देते हुए सभी को शनिवार को ज्वाइनिंग कराई गई। ज्वाइनिंग को लेकर विभाग के अफसरों ने गंभीरता बरती और रिटायरमेंट के एक दिन पहले इनकी ज्वाइिनंग कराई गई। इसके पीछे पेंशन में पदोन्नति का लाभ मिलने को बताया जा रहा है।

Next Story