Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: ड्यूटी के दौरान करंट से शिक्षक की मौत, संयुक्त शिक्षक संघ ने भेंट की 50,000 की संवेदना राशि...

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ ने स्व: भगत राम पटेल के परिजनों को 50000 की संवेदना राशि भेंट की...

CG Teacher News: ड्यूटी के दौरान करंट से शिक्षक की मौत, संयुक्त शिक्षक संघ ने भेंट की 50,000 की संवेदना राशि...
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: सारंगढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ ने स्व: भगत राम पटेल के परिजनों को तीजनहान पर 50000 की संवेदना राशि भेंट की. बता दें कि सारंगढ़ में राज्योत्सव पर शिक्षा विभाग का फ्लेक्स लगाते वक्ता शिक्षक भगत राम पटेल करंट की चपेट में आ गए थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया था.

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ ने प्रेसनोट जारी कर लिखा.. अपने लिए जिए तो क्या जिए...तू जी दिल जमाने के लिए..." रील लाइफ की इन पंक्तियों को रियल लाइफ में उतारा है छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ ने! जिन्होंने सांगठनिक स्तर पर "संवेदना" योजना बनाई! जिसके अन्तर्गत संगठन के किसी भी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु पर दशकर्म पूर्व ही पीड़ित परिवार को 50000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है!

विगत 5 नवम्बर को राज्योत्सव के दौरान हुई ऐसी ही अनहोनी का शिकार हो गए भेड़वन के शैक्षिक समन्वयक श्री भगत राम पटेल जी! जो कि अपने सरल व्यवहार और सहयोग भावना के कारण सही मायनों में "समन्वय" शब्द को परिभाषित करते थे! उनका असमय जाना सारंगढ़ शिक्षा विभाग के लिए अपूरणीय क्षति थी!

इस अप्रत्याशित घटना की ख़बर फैलते ही न सिर्फ़ संयुक्त शिक्षक संगठन ने शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया, बल्कि शव विच्छेदन पश्चात गृह ग्राम धुरकोट में मुखाग्नि में सम्मिलित हो अपने प्रिय साथी को सजल नयनों से अन्तिम विदाई दी!

इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों के साथ विमर्श कर तत्काल पीड़ित परिवार को एग्रेसिया राशि का भुगतान कराने के साथ साथ जिलाधिकारी महोदय से भेंट कर उन्हें पीड़ित परिवार को अधिकाधिक लाभ व यथाशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निवेदन भी किया! जिसे जिलाधीश महोदय ने स्वीकारते हुए यथेष्ठ सहयोग का भरोसा दिलाया!

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ ने अपनी परम्परा का निर्वहन करते हुए स्व भगत राम पटेल के परिजनों को तीजनहान दिवस में 50000 की "संवेदना राशि" मय छायाचित्र के प्रदान की! ब्लॉक अध्यक्ष कौशल पटेल ने इस अवसर पर संगठन की ओर से शब्दांजलि दी!

संवेदना योजना में अब तक कुल 09 साथियों को उपकृत किया जा चुका है! जिनमें क्रमशः स्व राजाराम यादव, बहादुर सिंह उरांव, द्वारिका प्रसाद पटेल, शिव लाल सिदार, अमीलाल सिदार, विद्याधर पटेल, विवेक सिदार, बसन्त सिदार एवम अंत में स्वर्गीय भगत राम पटेल जी रहे!

संयुक्त शिक्षक संघ की संवेदना योजना मुख्यत: जिले स्तर पर सूरजपुर एवं विकासखंड स्तर पर कसडोल तथा सारंगढ़ में संचालित है! जहां कसडोल में 150000, सूरजपुर में 100000 एवं सारंगढ़ में 50000 की राशि सदस्य शिक्षकों के आकस्मिक अवसान पर दी जाती है! निकट भविष्य में इस योजना का विस्तार सम्पूर्ण सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में करने की कार्ययोजना पर विचार हो रहा है!

संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से संवेदना राशि अर्पित करने में चोखलाल पटेल, पंच राम साहू, नीलकंठ पटेल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, शिव प्रकाश राठिया, सुदर्शन कर्ष, रामकिशोर पटेल, रविशंकर सिदार, फेकूलाल सोनी, लक्ष्मी नारायण पटेल, दीपक कुमार भगत एवम कौशल कुमार पटेल शामिल रहे!

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story