CG Teacher News: DEO को बचाने अफसरों ने किया खेल: 90 दिन में नहीं दे पाए आरोप पत्र या फिर जानबूझकर दबा दी गई फाइल?
CG Teacher News: विवादों से घिरे सारंगढ़-बिलाईगढ के तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एलपी. पटेल को निलंबन से बचाने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने बड़ा खेला कर दिया है. निलंबन के बाद नियमानुसार 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र जारी करना था. अफसरों ने फ़ाइल दबा दी. इसका फ़ायदा पटेल को मिला और निलंबन से बहाली हो गई.

CG Teacher News: रायपुर। विवादों से घिरे सारंगढ़-बिलाईगढ के तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एलपी. पटेल को निलंबन से बचाने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने बड़ा खेला कर दिया है. निलंबन के बाद नियमानुसार 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र जारी करना था. अफसरों ने फ़ाइल दबा दी. इसका फ़ायदा पटेल को मिला और निलंबन से बहाली हो गई. पटेल को कलेक्टर के आदेश की नाफ़रमानी के आरोप में स्पेंड किया गया था.
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 हेतु जिले में स्थित परीक्षा केन्द्रो के सघन निरीक्षण हेतु गठित उड़नदस्ता दल में कलेक्टर के बिना अनुमोदन, निर्देश प्राप्त किये बिना उड़नदस्ता दल में परिवर्तन, संशोधन करने के आरोप में सारंगढ़-बिलाईगढ के तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एलपी. पटेल कक निलम्बित कर दिया था.
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आआदेश में लिखा है1 कि एलपी. पटेल, तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ द्वारा छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 हेतु जिले में स्थित परीक्षा केन्द्रो के सघन निरीक्षण हेतु गठित उड़नदस्ता दल में कलेक्टर के बिना अनुमोदन, निर्देश प्राप्त किये बिना उड़नदस्ता दल में परिवर्तन, संशोधन किये जाने पर आचरण नियम-1965 के नियम-03 के विपरीत होने पर छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत् एलपी पटेल को तत्काल निलंबित करते हुए मुख्यालय कार्या. संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, बिलासपुर नियत किया गया। निलंबन आदेश उपरांत निर्धारित समयावधि (90 दिवस) में आरोप पत्रादि जारी नहीं होने से निलंबन आदेश प्रतिसंहृत हो गया है।
शासन के आदेश 10।जुलाई2025 के अनुक्रम में जोइधा राम डहरिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर कार्यरत है। एलपी पटेल (मूल पद प्राचार्य), तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ का निलंबन प्रतिसंहृत होने के फलस्वरूप एलपी. पटेल, प्राचार्य को पीएमश्री. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्राचार्य के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करता है।
विवादों से रहा है नाता
तत्कालीन डीईओ का विवादों से नाता रहा है. डीईओ रहते अपनी शिक्षिका पत्नी का नियम विरुद्ध तरीके से प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर दिया था. इसकी शिकायत भी हुई थी.
देखें आदेश
