Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, सस्पेंशन के बाद 3 महीने से था फरार

स्कूली छात्राओं से बेड टच के आरोप में निलंबित और पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एफआईआर के बाद से शिक्षक बीते तीन महीने से फरार चल रहा था।

CG Teacher News: स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
X

CG Teacher News

By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक राम मूरत कौशिक (55) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद तीन माह से आरोपी फरार चल रहा था। शिकायत के बाद डीईओ ने निलंबित कर दिया था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

आरोपी शिक्षक ग्राम ढनढन ब्लॉक तखतपुर का रहने वाला है और उसलापुर सागरदीप कॉलोनी में रहता है । वह सकरी थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उसके खिलाफ 24 अप्रैल को स्कूल के हेडमास्टर ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। स्कूल की छात्राओं ने आरोपी टीचर की हरकतों को लेकर हेडमास्टर से शिकायत की थी, जिसमें बेड टच और अश्लील हरकतों का आरोप लगाया गया। शिकायत की सूचना मिलते ही हेडमास्टर ने इसकी सूचना विभागीय अफसरों को दी । अधिकारियों की जांच में छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्पष्ट आरोप साबित हुए।

DEO ने किया था सस्पेंड, एफआईआर के बाद हुआ फरार

विभागीय जांच के बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था और हेडमास्टर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

पुलिस की विशेष टीम ने पकड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम लगाई गई थी, जो उसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देती रही। आखिरकार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि राम मूरत कौशिक बिलासपुर में ही घूम रहा है, जिस पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Next Story