Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: अंग्रेजी लेक्चरर की हुई नियुक्ति: धरने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग, एक लेक्चरर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

CG Teacher News: स्कूल में अंग्रेजी का शिक्षक नहीं होने के चलते विद्यार्थियों व पालकों के साथ धरना दिया था। धरने के बाद कलेक्टर ने स्कूल में अंग्रेजी के व्याख्याता की पदस्थापना कर दिया है। एक महिला व्याख्याता के खिलाफ माइग्रेशन प्रमाण पत्र एवं सूची जारी किए जाने के संबंध में लापरवाही बरतने पर विभागीय जांच का आदेश दिया है।

CG Teacher News: अंग्रेजी लेक्चरर की हुई नियुक्ति: धरने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग, एक लेक्चरर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: जांजगीर। स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षक की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं की धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने इसे गंभीरता से ले स्कूल में अंग्रेजी का शिक्षक पदस्थ कर दिया है। वही एक महिला व्याख्याता को माइग्रेशन प्रमाण पत्र एवं अंकसूची जारी किए जाने के संबंध में कलेक्टर ने विभागीय जांच संस्थित किए जाने हेतु अनुशंसा भी डीपीआई को की है।

शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर नवागढ़ ब्लॉक के सिउड़ हाई स्कूल में ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया था। दो महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक नहीं होने से हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया था। छात्रों ने बताया था कि अंग्रेजी और संस्कृत जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक लंबे समय से नहीं हैं, इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर बुरी तरह असर पड़ रहा है। अंग्रेजी विषय के शिक्षक अमित मैसी को बीते तीन वर्षों से सेजस नवागढ़ में अटैच कर दिया गया है। वहीं अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक लक्ष्मीप्रसाद सूर्यवंशी का तबादला महंत हाईस्कूल कर दिया गया है। इन दोनों शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है। इसी तरह संस्कृत विषय के लिए भी कोई शिक्षक पदस्थ नहीं है। उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने और मांग के बावजूद शिक्षा विभाग या प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई तब जाकर मंगलवार को अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और विद्यालय प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर की।

स्कूल में धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ पालकों ने बताया था कि अंग्रेजी के एक शिक्षक को अतिशेष बता कर स्कूल से बाहर कर दिया गया तथा दूसरे शिक्षक को नवागढ़ ब्लॉक के आत्मानंद स्कूलों में अटैच कर दिया गया। संस्कृत के भी शिक्षक स्कूल में नहीं है जिसके चलते लगातार अधिकारियों से मांग की जा रही है। एक सप्ताह पहले भी शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग करते हुए शिक्षक पदस्थ नहीं करने पर 22 जुलाई को धरना देने की चेतावनी दी गई थी पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके चलते यह प्रदर्शन हुआ।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए शासकीय हाई स्कूल सिउड़ में अंग्रेजी के व्याख्याता अमित मेसी को पदस्थ किया गया। अमित मेसी की मूल पदस्थापना यही है। उन्हें अस्थाई तौर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ का प्रभारी प्राचार्य बनाकर काम लिया जा रहा था। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल रिलीव कर उन्हें उनके मूल संस्था में भेज दिया है। वही उनके स्थान पर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा राजकुमार तिवारी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया है।

कलेक्टर ने माइग्रेशन प्रमाण पत्र एवं अंकसूची जारी किए जाने के संबंध में लापरवाही बरतने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ की व्याख्याता ममता शुक्ला के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित किए जाने की अनुशंसा डीपीआई को भेजी है।

Next Story