Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: अधीक्षक की अजीब शिक्षा, बच्चों को पढ़ाता था ढ से ढिंढोरा पीटो परमात्मा आ चुके हैं....हटाये गए हॉस्टल अधीक्षक

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक स्थित खोंगसरा हॉस्टल अधीक्षक जीएल रात्रे को हटा दिया गया है।

CG Teacher News: अधीक्षक की अजीब शिक्षा, बच्चों को पढ़ाता था ढ से ढिंढोरा पीटो परमात्मा आ चुके हैं....हटाये गए हॉस्टल अधीक्षक
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक स्थित खोंगसरा हॉस्टल अधीक्षक जीएल रात्रे को हटा दिया गया है।खोंगसरा में चल रही अजीब और विवादित शिक्षा व्यवस्था पर विभाग ने पूर्ण विराम लगा दिया है।

दरअसल छात्रावास अधीक्षक जीएल रात्रे बच्चों को सिलेबस से हटकर अपनी बनाई विशेष वर्णमाला पढ़ा रहे थे। इनमें 'ठ ठोकर खाकर ठाकुर बन जाते, द-दिलाराम बाप को दिल में समा लों', ढ ढिंढोरा पीटो परमात्मा आ चुके हैं, श- शीतला देवी बनो, व- वाह बाबा वाह ड्रामा करो' जैसे शब्द शामिल थे।

लहसुन और प्याज खाने पर भी पाबंदी

इसके अलावा अधीक्षक रात्रे ने छात्रावास में दो साल से लहसुन और प्याज खाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी छात्रावास में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के लगभग 30 बच्चे रहते हैं। उनकी पढ़ाई और रोजमर्रा की जिंदगी इस अजीब व्यवस्था से प्रभावित हो रही थी।

कई बार आला अफसरों से की थी शिकायत

छात्रावास के बच्चों और स्टाफ ने कई बार आला अफसरों से शिकायत की थी। रात्रे ने अपने बनाए वर्णमाला पोस्टर भी छात्रावास में चिपका रखे थे। शिकायत और जांच के बाद अब जाकर हॉस्टल अधीक्षक को हटा दिया गया है।

Next Story