Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher Murder News: अंधेरे कमरे में हत्या कर खड़ा था खूनी..गांव वालों ने खिड़की से देखा मौत का मंजर, पढ़े दोहरे हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

CG Teacher Murder News: खैरागढ़ जिले में घर घुसकर शिक्षक और उनकी पत्नी के हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसी ही मामले में आरोपी निकला है। आइये जानते हैं क्या है हत्या के पीछे की इनसाइड स्टोरी.

CG Teacher Murder News: अंधेरे कमरे में हत्या कर खड़ा था खूनी..गांव वालों ने खिड़की से देखा मौत का मंजर, पढ़े दोहरे हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher Murder News: खैरागढ़ जिले के ग्राम रोड अतरिया में हुए शिक्षक और उनकी पत्नी की दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी शिक्षक का पड़ोसी ही है। पुलिस के अनुसार दस हजार रुपए उधारी वापस करने के विवाद में पड़ोसी ने ही शिक्षक और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। वही पुलिस विभाग के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ने पड़ोसी को दस हजार रुपए उधार वापस नहीं कर पाने पर एक रात के लिए अपनी पत्नी भेजने की बात कही थी। जिसके बाद पड़ोसी ने शिक्षक और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।

ग्राम अतरिया रोड में रहने वाले शिक्षक 55 वर्षीय बाबूलाल शोरी और उनकी पत्नी 51 वर्षीया सरिता बाई शोरी की हत्या उनके घर में ही कर दी गई थी। प्रार्थी दिनेश जंघेल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि दस अक्टूबर को सुबह पांच बजे बाबूलाल सोरी के घर का लाइट बंद था और उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंक रहा था । घर के सीसीटीवी कैमरे का लाइट भी बंद था। जिसकी सूचना मिलने पर बाबूलाल के घर पहुंचे तो घर का में दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की की तरफ से झांक कर देखें तो कुलर के पास एक व्यक्ति खड़ा था। जिसे गांव के लोगों ने पहचान लिया वह पड़ोस में रहने वाला भगवती मरकाम (35) था।

गांव वालों के द्वारा पहचान जाने के बाद वह भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने दौड़ा कर खेत की तरफ से पकड़ा। फिर वापस शिक्षक के घर आकर दरवाजा को धक्का दे किसी तरह खोल अंदर गए तो देखा कि आंगन में शिक्षक की पत्नी सरिता बाई की लाश चित्त हालत में पड़ी थी और उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। इसके अलावा शिक्षक बाबूलाल मोटरसाइकिल रखने वाले पोर्च में गिरे हुए थे। उनके सिर में भी गंभीर चोट के निशान है। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना प्रारंभ की। हिरासत में लिए गए संदेही भगवती मरकाम से बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि गांव का बाबूलाल सोरी जो शिक्षक हैं,उनका पड़ोसी था। आरोपी भगवती ने शिक्षक बाबूलाल से दस हजार रुपए उधार लिया था। जिसे भगवती नहीं पटा पा रहा था। रकम वसूली के लिए शिक्षक बाबूलाल मरकाम भगवती से वाद विवाद करता था और अपमानजनक बातें बोलता था।

बच्चों के घर पर नहीं होने का उठाया फायदा

शिक्षक की उलाहना से भगवती तंग आ गया था और उससे रंजिश रखने लगा था। दस अक्टूबर को जब शिक्षक बाबूलाल सोरी और उसकी पत्नी सरिता बाई घर में थे और उनके बच्चे बाहर थे तब भगवती को यह सुनहरा अवसर लगा।

भगवती ने शिक्षक बाबूलाल को करने के इरादे से सुबह 4 बजे खेत तरफ से जाकर बाड़ी का घेरा कूदकर बाड़ी की तरफ से घर घुसा और सीढ़ी से छत में जाकर बिजली तार को खींचकर लाइट बंद किया। छत में रखे लकड़ी की पाटी का टुकड़ा उठाकर बाबूलाल सोरी का छिपकर इंतजार करने लगा।

पहले जो शिक्षक की पत्नी बाहर निकली और आंगन में थी तब उसने भगवती को देख लिया और चिल्लाई तब उसने पहले शिक्षक की पत्नी के सिर में चार-पांच बार लकड़ी पाटी के टुकड़ा से मारा। पत्नी का चिल्लाना सुन शिक्षक बाबूलाल सोरी भी बाहर निकला और भगवती को मारने के लिए वाइपर पाइप उठाया। इससे एक बार भगवती पर वार भी किया। जिसके बाद भगवती ने शिक्षक बाबूलाल को धक्का दे दिया। शिक्षक बाबूलाल धक्का लगने से बरामदे में रखे मोटरसाइकिल से टकराकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद उसके भी सर में चार से पांच बार लकड़ी की पाटी से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी के खिलाफ गंडई थाना में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उधार के बदले मांग ली एक रात के लिए पत्नी

वहीं पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ दस हजार रुपए जैसी मामूली रकम की वजह से हत्या नहीं हुई है। आरोपी भगवती मरकाम ने अपने पड़ोसी शिक्षक बाबूलाल सोरी से दस हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे भगवती काफी टाइम से लौटा नहीं पा रहा था। इधर शिक्षक की नजर भगवती की पत्नी पर थी। पहले वह भगवती को उधार की रकम चुकाने के लिए जलील कर दबाव बनाता रहा। उसके बाद भी जब भगवती उधार वापस नहीं कर पाया तो शिक्षक बाबूलाल ने आरोपी भगवती को ऑफर देते हुए उधार के बदले अपनी पत्नी एक रात के लिए भेज देने का ऑफर दे दिया। ऐसा करने पर उधार भी माफ करने की बात कही। पत्नी के लिए इस तरह की अपमानजनक बातें सुन भगवती का खून खौल उठा और उसने बदले की आग में जलते हुए शिक्षक और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। गांव वालों के बीच भी दबी जबान में इस बात की चर्चा होती रही।

Next Story