Begin typing your search above and press return to search.

CG Teachers Protest News: CG Teacher News: शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का 21 शिक्षक संगठनों के साझा मंच, बड़ा बयान, NPG.NEWS से बोले...

CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण के विरोध से पहले शिक्षक संगठनों में फूट पड़ने की खबरें आ रही थी। मगर शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का इस संबंध में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एनपीजी न्यूज से बातचीत में क्या कहा, खबर में बताएंगे।

CG Teachers Protest News: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का महाविरोध! 21 संगठनों के मंच से वीरेंद्र दुबे का बड़ा बयान, सरकार को 20 मई की चेतावनी
X
By Ragib Asim

CG Teachers Protest News: युक्तियुक्तकरण के विरोध से पहले शिक्षक संगठनों में फूट पड़ने की खबरें आ रही थी। मगर शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का इस संबंध में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एनपीजी न्यूज से बातचीत में क्या कहा, खबर में बताएंगे। पहले आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तरण का विरोध अब जोर पकड़ने लगा है। प्रदेश के 21 शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर विरोध के लिए साझा मंच बनाया है। विरोध के पहले चरण में शिक्षक साझा मंच 20 मई को मंत्रालय में सचिव स्कूल शिक्षा सिद्धार्थ कोमल परदेशी समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगा। मंच के संगठनों ने इसके लिए संयुक्त बयान जारी किया है।

रायपुर। युक्तियुक्तकरण के लिए आंदोलन शुरू करने से पहले ही शिक्षक संगठनों में दरार पड़ने की खबरों को शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने खंडन किया है। एनपीजी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि साजिश के तहत शिक्षक संगठनों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की जा रही है। जबकि, सारे संगठन एक हैं और हम सभी 21 शिक्षक संगठन 20 मई को मंत्रालय में ज्ञापन देंगे। उन्होंने शिक्षक संगठनों में फूट को सिरे से खारिज कर दिया है।

बता दें, राज्य के 21 शिक्षक संगठनो ने मिलकर एक साझा मंच बनाया है। जिनकी अब तक दो बार बैठक संपन्न हो चुकी है। पहली ऑफलाइन बैठक राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यालय में 14 मई को हुई थी।

जबकि दूसरी बैठक विगत 16 मई को आनलाइन संपन्न हुई। जिसमें सभी 21 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। सभी ने मिलकर एक स्वर में यह तय किया था कि युक्त युक्तिकरण रद्द करने, सोना साहू के तर्ज पर प्रदेश के सभी पात्र शिक्षकों को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने के लिए जनरल आर्डर जारी करने, प्रथम सेवा गणना कर पेंशन सहित समस्त लाभ एवं प्राचार्य पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर डीएड/बीएड प्रशिक्षित दोनों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर सहमति बनी थी। इसके लिए सभी संगठन आगामी 20 मई मंगलवार को सुबह 11ः00 बजे तक मंत्रालय महानदी भवन परिसर में एकत्रित होंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story