CG Surajpur News: फिरौती के लिए चौथी के छात्र की हत्या, छत्तीसगढ़ में होटल कारोबारी के बेटे का अपहरण, फिर हत्या कर जंगल में जलाई लाश, जमकर बवाल
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्चे के पड़ोसी ही निकले है। आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड को फिरौती के लिए अंजाम दिया था।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, 29 जनवरी को प्रतापपुर निवासी होटल कारोबारी अशोक कश्यप का पुत्र रिशु कश्यप 11 वर्षीय लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने प्रतापपुर थाने में दर्ज कराई। रिशु चौथी का छात्र था। शिकायत के बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी। एक माह बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इधर जांच चल ही रही थी कि बीते रविवार 25 फरवरी को बच्चे का अवशेष कारसी के जंगल मे मिला। साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ा।
घटना की जानकारी जैसे ही सूरजपुर में हुई तो आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर जमकर हंगामा किया। घटना के विरोध में आज प्रतापपुर बंद है। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है बच्चे की हत्या, जिस दिन उसे अगवा किया गया था, उसी दिन ही कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो पड़ोसी को पकड़ा है। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
फिरौती के लिए हत्या
जानकारी मिली है कि पीड़ित के पिता से छह लाख की फिरौती मांगी गई थी। रिशु के पिता ने व्यापारियों से चंदा मांगकर अपहरणकर्ताओं को देने छह लाख का जुगाड़ किया था। आज से दो दिन पहले ही अपहरणकर्ताओं के द्वारा बताए गए स्थान पर पीड़ित व्यापारी पैसा लेकर पहुंचा था, लेकिन आरोपी वहां पैसे लेने नहीं पहुंचे। अपहरणकर्ता जब मौके पर नहीं पहुंचे तो पीड़ित को बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका हुई और इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। पुलिस ने इस सूचना के बाद कॉल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को रविवार 25 फरवरी को पकड़ा। दोनों आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम में पुलिस खुलासा कर सकती है।