Begin typing your search above and press return to search.

CG Surajpur News: बिना अनुमति बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को पिकनिक मनाने ले गए शिक्षक और प्राचार्य: डीईओ ने प्राचार्य को हटाया

CG Surajpur News: बिना सूचना और विभागीय अनुमति के 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को प्राचार्य पिकनिक मनाने ले गए। इस दौरान सूचना मिलने पर डीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया और प्राचार्य को हटाने का आदेश जारी कर दिया है.

CG Surajpur News: बिना अनुमति बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को पिकनिक मनाने ले गए शिक्षक और प्राचार्य: डीईओ ने प्राचार्य को हटाया
X
By Radhakishan Sharma

CG Surajpur News: सूरजपुर। 12वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को बिना सूचना के प्राचार्य और शिक्षक पिकनिक मनाने ले गए। इस दौरान स्कूल में कक्षा भी नहीं लगी। सूचना मिलने पर डीईओ–बीईओ स्कूल पहुंच गए। वही प्राचार्य और चार शिक्षिकाओं के नहीं मिलने पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया गया है। वही नए प्राचार्य को स्कूल की जवाबदारी सौंपी गई है।

रामानुजनगर ब्लॉक के आत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर का मामला सामने आया है। यहां 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को लेकर प्राचार्य और चार शिक्षिकाएं पिकनिक चले गए। स्कूली बच्चों को पिकनिक में जाने के लिए विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है पर इसके लिए अनुमति भी नहीं ली गई। इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को मिल गई। जिसके बाद डीईओ अजय मिश्रा बीईओ और बीआरसी को लेकर स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंच गए। यहां 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी स्कूल से नदारत थे।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि बिना अनुमति के स्कूल से 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को पिकनिक ले जाने का मामला सामने आया था। सूचना मिलने पर मै बीईओ और बीआरसी के साथ स्कूल पहुंचा था। यहां बाकी कक्षाएं तो लगी थी पर 12वीं बोर्ड की क्लास नहीं लगा था और ना ही विद्यार्थी मौजूद थे। स्कूल के प्राचार्य भी नहीं थे साथ ही चार शिक्षिकाएं अनुपस्थित थे। शिक्षिकाओं ने सीएल और स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दे छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। उनके आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है।

डीईओ अजय मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। वर्तमान में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को उनके मूल पद स्थापना के लिए रिलीव कर दिया गया है। वही नए प्राचार्य को स्कूल में प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है। मामले में जांच के बाद कार्यवाही होगी।

Next Story