Begin typing your search above and press return to search.

CG Surajpur News: डिप्टी रेंजर और फारेस्ट निलंबित; रेस्ट हाउस पर अश्लील डांस के मामले में डिप्टी रेंजर और महिला फारेस्ट निलंबित,डीएफओ ने एसपी को लिखा जांच के लिए पत्र

CG Surajpur News: न विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस के मामले में डिप्टी रेंजर और महिला फारेस्ट को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही डीएफओ ने वीडियो की जांच के लिए एसपी को पत्र लिखा है।

CG Surajpur News: डिप्टी रेंजर और फारेस्ट निलंबित; रेस्ट हाउस पर अश्लील डांस के मामले में डिप्टी रेंजर और महिला फारेस्ट निलंबित,डीएफओ ने एसपी को लिखा जांच के लिए पत्र
X
By Radhakishan Sharma

CG Sarguja News: सूरजपुर। सूरजपुर जिले के सूरजपुर वन परिक्षेत्र के पर्यटन स्थल कुमेली वाटर फॉल स्थित वन विभाग के शासकीय रेस्ट हाउस में महिला डांसर का भड़काऊ कपड़े पहनकर अश्लील डांस करने के मामले में कार्यवाही की गाज गिरी हैं। मामले में रेंजर को नोटिस थमाने के साथ ही डिप्टी रेंजर रवि शंकर तिवारी और महिला फारेस्टर शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 2 साल पुराने बताए जा रहे वीडियो की फोरेंसिक जांच के लिए डीएफओ तुलेश्वर साहू ने एसपी प्रशांत ठाकुर को खत लिखा है।

सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत कुमेली वाटर फॉल के समीप वन विभाग का शासकीय सर्किट हाउस स्थित है। यहां रात को सजी रंगीन महफिल का वीडियो वायरल है। रात के अंधेरे में बार बालाओं के भड़कीले कपड़े पहन डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील डांस की महफिल के लिए बकायदा आर्केस्ट्रा लगवाया गया है। यहां डांसर्स पर पैसे भी लुटाए गए। जिन्हें वह हाथ में लेकर नाच रहीं हैं। यही नहीं महिला नृत्यांगनाओं का डांस देखने आए लोग भी बाद में जोश में आकर उनके साथ नाचने लगे। वीडियो में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी भी दिखाई दे रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां जाम भी जमकर छलकाया गया और शराबखोरी की गई। वहीं इस रंगीन महफिल का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अधिकारियों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। सरकारी रेस्ट हाउस में आर्केस्ट्रा,महिला डांसर और उनके ठुमकों का नजारा सोशल मीडिया में वन विभाग के अफसरों को मुंह चिढ़ा रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर आरोप लग रहे हैं कि इस सरकारी रेस्ट हाउस को प्रतिदिन विभाग के कर्मचारी– अधिकारियों की अनुमति से रात के अंधेरे में रसूखदार लोगों के लिए नियम विरुद्ध तरीके से खोल दिया जाता है। जिसके बाद यहां शराबखोरी के साथ ही इस तरह के आयोजन किए जाते है। स्थानीय लोगों ने इसे परंपरा रिवाज और संस्कृति के खिलाफ बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की है। वहीं आम लोगों में यहां रसूखदार लोगों के जमावड़े के साथ ही 52 परियों पर दांव लगने की भी चर्चा हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने बना कुमेली रेस्ट हाउस

सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत कुमेली वॉटरफॉल के पास वन विभाग द्वारा कुमेली रेस्ट हाउस बनवाया गया है। स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और वॉटरफॉल में प्रदेश के पर्यटकों का रुझान बढ़े इसके लिए इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहां बिजली,पानी,जनरेटर, सुरक्षा,फर्नीचर,बेड,सोफा सभी की व्यवस्था की गई है। पर यहां इस तरह का माहौल सामने आने के बाद पर्यटक भी यहां से दूरी बना रहे हैं।

डेढ़ से दो साल पुराना वीडियो

वही वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ सूरजपुर डिवीजन तुलेश्वर साहू,एसडीओ फॉरेस्ट अशोक तिवारी के साथ वन विभाग के अधिकारी रेस्ट हाउस पहुंचे। जांच टीम ने रेस्ट हाउस के चौकीदार,गांव के सरपंच और अन्य लोगों का बयान लिया। जानकारी मिली है कि यह वीडियो देर से 2 साल पुराना है। क्षेत्र के एक जनपद सदस्य ने यहां पार्टी रखी थी उस दौरान यह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था । चौकीदार ने अपने बयान में बताया है कि उस वक्त तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास चाबी होती थी और वे खुद नेताओं को देते थे।

एसडीओ के नेतृत्व में गठित हुई जांच टीम

वहीं मामले में कार्यवाही करते हुए डीएफओ तुलेश्वर साहू ने जांच के निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार वीडियो डेढ़ से दो साल पुराना है। पर वीडियो सामने आने के बाद प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और महिला फारेस्टर शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं वीडियो की फोरेंसिक जांच के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story