Begin typing your search above and press return to search.

CG Surajpur News: कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान तोड़फोड़ करने पर एवीबीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज

CG Surajpur News: जिले की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे हैं प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ और नारेबाजी की थी। इस मामले में डीईओ की शिकायत पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

CG Surajpur News: कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान तोड़फोड़ करने पर एवीबीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज
X
By Radhakishan Sharma

CG Surajpur News: सूरजपुर। कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान तोड़फोड़ करने के मामले में कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में एक नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सूरजपुर जिले के नारायणपुर स्थित हंस वाहिनी निजी विद्यालय में होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका ने केजी टू के छात्र को टी शर्ट के सहारे पेड़ पर लटका दिया था। इसका वीडियो एक स्थानीय ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसके बाद मामले में बवाल मच गया। उक्त शिक्षिका को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया। वही हाईकोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान में लेकर शिक्षा सचिव से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है वही स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

वहीं मामला सामने आने के बाद कल एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में उग्र प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया गया। तब घेराव के दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर खड़े ग्रिल को तोड़ दिया था। प्रदर्शन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बाहर आकर एवीबीपी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया था पर कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही थी। उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ को देखकर पुलिस ने मौके पर पहुंच एबीवीपी कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट के मेन गेट से हटाया था।


आज जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। एफआईआर में एक नामजद सहित 50 को आरोपी बनाया गया है। बीएनएस की धारा 190,191 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Next Story