CG Suicide News: पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर दी जान, एमपी के जंगल में मिला शव, इलाके में फ़ैली सनसनी
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में पंचायत सचिव का शव मिला है. पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Gaurela Pendra Marwahi Panchayat Secretary suicide) ली.

CG Suicide News: गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में पंचायत सचिव का शव मिला है. पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Gaurela Pendra Marwahi Panchayat Secretary suicide) ली. सचिव का शव एक पेड़ पर लटकते मिला है.
पंचायत सचिव की मिली लाश
जानकारी के मुताबिक़, मामला भालूमाड़ा के दारसागर गाँव का है. मृतक पंचायत सचिव का नाम राजेश सुमन है. पंचायत सचिव राजेश सुमन दाहिया मरवाही थाना क्षेत्र के परासी गांव के रहने वाले थे. वह मरवाही जनपद के थाराजेश सुमन सेमदर्री ग्राम में पदस्थ थे.
पंचायत सचिव राजेश सुमन ने फांसी लगाकर आत्माह्त्या कर ली. उनका शव मध्यप्रदेश के भालूमाड़ा जंगल से मिला है.इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है. पंचायत सचिव ने जान क्यों दी है. अभी इसका पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा यह ह्त्या है आत्मह्त्या. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
