CG Suicide News: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, साड़ी से फंदा बनाकर लगाई फांसी, कुएं के हैंगर से लटकी मिली लाश
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर (Balrampur Suicide News) लिया है. नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान देदी. उसकी लाश कुएं के हैंडल में लटकी मिली है. इस घटना से सनसनी फ़ैल गयी है.

Balrampur Suicide News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर (Balrampur Suicide News) लिया है. नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान देदी. उसकी लाश कुएं के हैंडल में लटकी मिली है. इस घटना से सनसनी फ़ैल गयी है.
नवविवाहिता ने की आत्महत्या
मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के सरनाडीह गांव का है. मृतका की पहचान सरनाडीह गांव के पीपरपारा की रहने वाली अंजिल सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है. नवविवाहिता अंजिल सिंह ने आत्महत्या कर ली. उसने अपने ही घर के आंगन में स्थित कुएं में साड़ी seफांसी लगाकर जान देदी. महिला का शव कुएं के हैंडल में लटका मिला है.
शादीशुदा जीवन से नहीं थी खुश
जानकारी के मुताबिक़, अंजिल सिंह की शादी साल पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ज्ञान सिंह से हुई थी. बताया जा रहा है अंजिल सिंह शादीशुदा जीवन से खुश नहीं थी. वह अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. वह अपने मायके में ही रहना चाहती थी. बीते एक महीने से वह अपने मायके में रह रही थी.
घर के कुएं में लगाईं फांसी
वहीँ, अब उसने घर के कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मायके और ससुराल पक्ष दोनों से पूछताछ की जा रही है. अभी स्पष्ट नहीं है नवविवाहिता ने आत्महत्या क्योंकि आगे की कार्रवाई के बाद स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है.
