Begin typing your search above and press return to search.

CG State Bar Council Election: स्टेट बार काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया पूरी, अंतिम परिणाम 21 नवंबर को

CG State Bar Council Election: स्टेट बार काउंसिल हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट बार काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अंतिम परिणाम 21 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

CG Highcourt News
X

CG Highcourt News

By Radhakishan Sharma

CG State Bar Council Election: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव के संबंध में स्टेट बार काउंसिल की ओर हाईकोर्ट में जानकारी दी गई कि चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फिलहाल मतगणना जारी है और फाइनल रिजल्ट 21 नवंबर तक आ जाएंगे। इस जवाब के बाद कोर्ट ने मामली की अगली सुनवाई 25 नवंबर को तय की है।

बता दें कि इस बारे के चुनाव में 25 पदों के लिए 105 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि कि चुनाव के लिए मतदान 30 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद 13 अक्टूबर से हाईकोर्ट परिसर में मतगणना शुरू हुई है। पूरे प्रदेश के बैलेट पेपर यही मंगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग हो रही है। ध्यान रहे कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में अधिवक्ताओं ने मतदान किया था, जिससे गिनती में अधिक समय लग रहा है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक 25 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी।

अब तक पांच सदस्य निर्वाचित

छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव में अब तक पांच सदस्य कोटा के 5320 अंक प्राप्त करने के बाद निर्वाचित हो चुके हैं। इसमें कमल किशोर पटेल, शत्रुहन सिंह साहू, बृजेश पांडे, शैलेन्द्र दुबे और रविन्द्र पराशर शामिल हैं।

Next Story