Begin typing your search above and press return to search.

CG Special Court News: नशे के सौदागर को भुगतनी होगी 10 साल की कैद, देना होगा एक लाख जुर्माना, स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा

CG Special Court News: नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बिलासपुर पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति को अब फ्रीज करना शुरू कर दिया है। इसके लिए मुंबई सफेमा कोर्ट से आदेश भी जारी हो रहा है। इसी कड़ी में नशीली दवाओं की तस्कारी करने वाले आरोपी को स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना ठोका है।

CG Special Court News
X
By Radhakishan Sharma

CG Special Court News: बिलासपुर। नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बिलासपुर पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति को अब फ्रीज करना शुरू कर दिया है। इसके लिए मुंबई सफेमा कोर्ट से आदेश भी जारी हो रहा है। इसी कड़ी में नशीली दवाओं की तस्कारी करने वाले आरोपी को स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना ठोका है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को चार महीने की सजा अलग से भुगतनी पड़ेगी। पुलिस ने आरोपी को नशीली दवा का परिवहन करते हुए 24 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।

एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट ACCU और कोटा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने गनियारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास 400 शीशी प्रतिबंधित कप सिरफ के आरोपी को पकड़ा गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया था, मध्य प्रदेश के रीवा से प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाया था। पुलिस ने कार सवार बृजेश कछवाहा निवासी पुराना बस स्टैंड के पास को पकड़ा था। कार की तलाशी में 400 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। इसे जब्त कर आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामले को विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया।

नशे के कारोबारियों की संपत्ति हो रही जब्त

पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रतिबंधित दवा और नशीले पदार्थों की कमाई से बनाई संपत्ति की जांच कर पुलिस सफेमा कोर्ट में प्रतिवेदन पेश कर रही है। सफेमा कोर्ट से मिले आदेश के बाद संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मामले की इंड टू इंड जांच की जा रही है। इसमें सप्लायर, कूरियर और कंज्यूमर की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कोर्ट में मामला पेश किया जा रहा है।

सब्जी की गाड़ी में नशे के सामाने की सप्लाई

मध्य प्रदेश से आ रही सब्जी की गाड़ी में कास्टमेटिक सामान होने की बात कहकर कफ सिरप के डिब्बों को चढ़ा दिया था। मामले में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। उसकी फरारी में मामले की सुनवाई की गई।

Next Story