Begin typing your search above and press return to search.

CG SIR News: SIR में हो रही परेशानी!... प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, मतदाता सूची संबंधी समस्याओं के लिए अब करें सीधे कॉल

CG SIR News: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, विलोपन अथवा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए नागरिक अब सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

CG SIR News: SIR में हो रही परेशानी!... प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, मतदाता सूची संबंधी समस्याओं के लिए अब करें सीधे कॉल
X
By Sandeep Kumar

CG SIR News: रायपुर। एसआईआर में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए नागरिक अब सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग सहायता नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की कठिनाई सामने आती है, तो तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त करें।

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को व्यवस्थित और सरल बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रायपुर ने विधानसभा-वार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, विलोपन अथवा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए नागरिक अब सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग सहायता नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे नागरिकों को त्वरित और प्रभावी समाधान मिल सके। प्रशासन ने बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है। पश्चिम विधानसभा के लिए 9977222564, दक्षिण विधानसभा के लिए 9977222574, उत्तर विधानसभा के लिए 9977222584 तथा ग्रामीण विधानसभा के 9977222594 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की कठिनाई सामने आती है, तो तुरंत संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story