Begin typing your search above and press return to search.

CG Shikshak News: शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग: जातीय भेदभाव का आरोप, छात्रों से करते हैं दुर्व्यवहार, परिजनों ने कलेक्टर से की शिकायत

Shikshak Par Jatiya Bhedbhav Ka Arop: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को हटाने के लिए बच्चों के परिजनों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। उन्होंने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखित आवेदन पर अधिकारियों ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

CG Shikshak News: शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग: जातीय भेदभाव का आरोप, छात्रों से करते हैं दुर्व्यवहार, परिजनों ने कलेक्टर से की शिकायत
X

CG Shikshak News

By Chitrsen Sahu

Shikshak Par Jatiya Bhedbhav Ka Arop: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को हटाने के लिए बच्चों के परिजनों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। उन्होंने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखित आवेदन पर अधिकारियों ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिक्षक को स्कूल से निकालने की मांग

दरअसल, यह पूरा मामला चिंगारी गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल का है। जहां पढ़ाने वाले शिक्षक गांधीराम राठिया पर बच्चों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। उन्होंने शिक्षक पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें स्कूल से निकालने की मांग की है।

जाति देखकर छूत-अछूत जैसा व्यवहार करने का आरोप

शासकीय माध्यमिक स्कूल चिंगारी गांव के बच्चों के परिजनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक गांधीराम राठिया बच्चों की जाति देखकर छूत-अछूत जैसा व्यवहार करता है। इतना ही नहीं गांव के जनप्रतिनिधि से शिकायत के बाद भी शिक्षक इसकी परवाह नहीं करता।

थाने में शिकायत की धमकी देने का आरोप

बच्चों के परिजनों ने कहा कि शासकीय माध्यमिक स्कूल में 40 से 45 बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षक गांधीराम राठिया किसी भी बच्चे से सही ढंग से बात नहीं करता और उनकी जाति देखकर छूत-अछूत जैसा व्यवहार करता है। वहीं जब गांव के सरपंच और जनप्रतिनिधि शिक्षक गांधीराम राठिया को इस तरह का व्यवहार करने से मना करते हैं तो वह कहता है कि जहां शिकायत करनी है कर दो, मैं तुम लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दूंगा।

मामले में जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन

शासकीय माध्यमिक स्कूल के शिक्षक गांधीराम राठिया के इस रवैये से परेशान होकर बच्चों के परिजन 22 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर को लिखित आवेदन भी सौंपा। आवेदन में उन्होंने शिक्षक गांधीराम राठिया को स्कूल से निकालने की मांग की है। वहीं अधिकारियों ने भी इस मामले में जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Next Story