Begin typing your search above and press return to search.

CG शिक्षक का छात्रा से शर्मनाक करतूतः परिजनों की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की बजाए महिला प्राचार्या ने माफी मंगवा मामला रफा-दफा कर दिया

कायदे से कोई छात्रा या उसके परिजन छेड़छाड़ की शिकायत करते हैं तो संस्थान प्रमुख को विशाखा कमेटी से जांच के अलावा उसकी जानकारी रिपोर्ट के साथ उच्च स्तर पर देनी चाहिए। मगर बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक के एक हायर सेकेंड्री स्कूल की प्राचार्या ने छेड़छाड़ के गंभीर मामले को स्कूल स्तर पर ही माफी मंगवा कर खतम कर दिया।

CG शिक्षक का छात्रा से शर्मनाक करतूतः परिजनों की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की बजाए महिला प्राचार्या ने माफी मंगवा मामला रफा-दफा कर दिया
X
By Sandeep Kumar Kadukar

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के एक हायर सेकेंड्री स्कूल में व्यायाम शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़खानी का बडा मामला सामने आया है। हालांकि, घटना दो महीने पुराना है। मगर तब स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबा दिया। पराकाष्ठा यह कि npg.news संवाददाता जब इस स्कूल में घटना की तफ्तीश करने पहुंचे तो प्राचार्या ने माना कि उसके पास शिकायत आई थी। शिकायत की कॉपी मांगने पर बताया गया कि फाइल गुम गई है। फिर संवाददाता की मौजूदगी में आरोपी शिक्षक को बुलवाकर रजिस्ट्रर्ड में बैक डेट से प्रकरण दर्ज किया गया। और आरोपी शिक्षक से माफीनामा लिखवाया गया। ताकि, बचाव में कहा जा सके कि हमने माफीनामा लिखवा लिया है। और हमारे रजिस्टर में ये केस दर्ज है। जाहिर है, स्कूल प्रबंधन की ये बड़ी चूक है। छेड़छाड़ का मामला अपराधिक प्रकरण है, स्कूल स्तर पर राजीनामा, माफीनामा नहीं हो सकता।

बता दें, इसी वर्ष फरवरी में कुछ स्कूली छात्राओं और उसके परिजनों ने घर पहुंचकर अभद्रता करने की शिकायत स्कूल में की थी। परिजनों की शिकायत npg.news के पास है। स्कूल की प्राचार्या ने एनपीजी न्यूज संवाददाता से बातचीत में स्वीकार किया कि घटना के समय वे छुट्टी पर थी। छुट्टी से लौटने पर शिक्षक को नोटिस देकर मामले को स्कूल की विशाखा कमेटी के समक्ष रखा। विशाखा कमेटी के सामने शिक्षक से पूछताछ की गई। शिक्षक ने प्राचार्या के नोटिस के जवाब में लिखित में माफी मांगी। प्राचार्या ने बताया कि पीड़ित छात्राओं द्वारा भी शिक्षक को माफी देने की बात कही गई। जिसके बाद मामला वही रफा दफा कर दिया गया।

npg.news को ग्राउंड में जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि व्यायाम शिक्षक छात्राओं को व्हाट्सएप, इंस्टा में मैसेज भेजता था। यही नहीं, शिक्षक किसी बहाने से छात्राओं के घर भी पहुंच गया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूछताछ करने पर शिक्षक ने बताया कि किसी मामले में छात्राओं को गलतफहमी हो गई थी। जिसके चलते उनके घर माफी मांगने गया था।

प्राचार्या ने NPG.NEWS को यह बताया...

रिकार्डेड बयान में प्राचार्या ने कहा, मामला स्कूल कैंपस का नहीं बल्कि स्कूल के बाहर का है। शिकायत प्राप्त होने पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा विशाखा कमेटी के समक्ष इस मामले को रखा गया था। शिक्षक से भी पूछताछ की गई थी तब उन्होंने छात्राओं को अपनी बहन के समान बताते हुए छात्राओं से अपना कोई व्यवहार बुरा लगने पर माफी भी मांगी थी। छात्राओं के द्वारा भी शिक्षक को माफ करते हुए मामले को यहीं खत्म कर देने की बात कही गई थी जिसके चलते मामला आगे नहीं बढ़ाया गया।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story