Begin typing your search above and press return to search.

CG Shakti News: चालक को झपकी आने से हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नदी में गिरी दो की मौत, चार घायल

CG Shakti News: पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की स्कॉर्पियो चालक को झपकी लगने से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में चालक और एक नाबालिग की मौत हो गई वही चार घायल हो गए।

CG Shakti News: चालक को झपकी आने से हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नदी में गिरी दो की मौत, चार घायल
X
By Radhakishan Sharma

CG Shakti News: सक्ती। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी लगने के चलते यह हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वही चार घायल हो गए। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

सक्ती जिले के ग्राम कुसमूल के रहने वाले ग्रामीण स्कॉर्पियो में सवार होकर 1 फरवरी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरबा गए थे। कार्यक्रम के बाद वह वापस अपने ग्राम कुसमूल लौट रहे थे। रात के 11 से 12 बजे के बीच जब वह मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पोता के पास शराब भट्टी के पास पहुंचे तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी।

ग्रामीणों ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नहर में उतर गाड़ी का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाल और पुलिस और 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सक्ती जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान वाहन चालक और एक नाबालिग की मौत हो गई।

मामले में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर चालक को झपकी आने के चलते हादसा होने की जानकारी सामने आने की बात कही है। मामले में पुलिस जांच कर रही है और शवों का पीएम करवाया जा रहा है। हादसे के बाद मृतकों के गांव कुसमूल में शोक का माहौल है।

Next Story