Begin typing your search above and press return to search.

CG Sex Recket: स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश

CG Sex Recket: स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार करवाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दो स्पा सेंटरों में रेड मारकर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने कार्यवाही की है।

CG Sex Recket: स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश
X
By Radhakishan Sharma

CG Sex Recket: दुर्ग। स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार चलाने की सूचना पर पुलिस ने दो स्पा पर रेड मारी है। दोनों में पुलिस को संदिग्ध गतिविधियां मिली। एक स्पा सेंटर तो बिना लाइसेंस के चल रहा था वही दूसरे स्पा सेंटर की संचालिका पूर्व में भी पीटा एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। स्पा सेंटर की संचालिका और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। मामला सुपेला चौकी,स्मृति नगर पुलिस का है।

दुर्ग पुलिस द्वारा एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अवैध धन लाभ अर्जन करने हेतु अमन ढाबा के लविश फैमलि स्पा एण्ड सेलून एवं ड्रीम केचर स्पा एण्ड सेलून में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार करवा रहा है। सूचना पर टीम गठित कर सेलून एण्ड स्पा सेंटर में दबिश दिया गया जो मौके पर लविश फैमलि स्पा एण्ड सेलून एवं ड्रीम केचर स्पा एण्ड सेलून में मसाज स्पा सेंटर की संचालिका अहिल्या सागरवंशी पति दिग्विजय सागरवंशी उम्र 36 साल साकिन सिकोला भाठा जंयती नगर दुर्ग थाना मोहन नगर एवं अकुश ईखार पिता कृष्णा ईखार उम्र 29 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड जामुल थाना जामुल को संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर पाये जाने पर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

बता दे कि ड्रीम केचर स्पा एंड सेलून बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। वही लविश फैमिली स्पा की संचालिका के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस ने पीटा एक्ट की कार्यवाही की है।


उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, म.आर. यमिता साहू, पुष्पा तिवारी, सउनि गौरखनाथ चौधरी, आर. कमल नारायण की कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा ।

Next Story