Begin typing your search above and press return to search.

CG School Timing News: शीतलहर के मद्देनज़र अब इस जिले के स्कूलों में भी हुआ समय परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG School Timing News:अत्यधिक ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य में पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है।

CG School Timing News: शीतलहर के मद्देनज़र अब इस जिले के स्कूलों में भी हुआ समय परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
X
By Radhakishan Sharma

CG School Timing News: जांजगीर। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिले में पड़ रहे अत्याधिक ठंड और शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तित किया है जो 11 दिसंबर 2025 से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।

आदेशानुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं के लिए प्रथम पाली में संचालित शालाओं का संचालन समय सोमवार से शुक्रवार प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक, शनिवार को दोपहर 12.15 से 4.15 बजे तक, द्वितीय पाली में संचालित होने वाले शालाओं का संचालन समय सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.15 बजे से 04.15 बजे तक एवं शनिवार प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं का संचालन सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से 04 बजे तक एवं शनिवार प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही परीक्षाएँ पूर्ववत निर्धारित समय अनुसार ही संचालित की जाएगी।

Next Story