CG School Safai Karmchari Protest: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्कूल सफाई कर्मचारी, सफाई व्यवस्था रहेगी ठप, जानिए क्या हैं मांगे
CG School Safai Karamchari Protest: छत्तीसगढ़ के अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी अब 22 दिन पर बैठेंगे. छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने हड़ताल को लेकर घोषणा की है.

CG School Safai Karmchari Protest: रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी अब 22 दिन धरने पर बैठेंगे. छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने हड़ताल को लेकर घोषणा की है.
स्कूल सफाई कर्मचारी मानदेय बढ़ाने और कार्य अवधि निर्धारित करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.. छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा जारी ज्ञापन के अनुसार, प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी 1 अगस्त से 22 अगस्त तक जिलेवार अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इसका असर स्कूल की सफाई व्यवस्था पर पड़ने वाला है. इससे पहले प्रदेश भर के स्कूल सफाई कर्मचारी ने 15 जून से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी.
स्कूल सफाई कर्मचारियों की क्या है मांग
सफाई कर्मचारियों के अनुसार, सरकारी स्कूलों में पिछले 15 वर्षों में 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत है, शासन के आदेश अनुसार स्कूलों में केवल 2 घंटे साफ सफाई करना निश्चित है. परंतु अधिकांश स्कूलों में चपरासी नहीं होने के कारण सफाई कर्मचारी चपरासी समेत स्कूल के सभी काम करते हैं. काम के एवज में उन्हें प्रतिमाह केवल तीन हजार से 3400 रुपए मानदेय का भुगतान किया जाता है. इस महंगाई के जमाने में यह रकम परिवार के भरण पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है.
सफाई कर्मचारी संघ का कहना है, 2023 की विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी घोषणा पत्र में 50% वेतन वृद्धि और संघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक मांग पूरा नहीं किया गया है. उनकी मांग है उन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए. अपनी इसी मांग को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं.
किस दिन कहाँ होगा प्रदर्शन
1 अगस्त - रायपुर
2 अगस्त- महासमुंद, धमतरी
4 अगस्त- बलौदा बाजार, गरियाबंद
5 अगस्त- दुर्ग, बालोद
6 अगस्त- राजनांदगांव, मानपुर मोहला
7 अगस्त - खैरागढ़, कवर्धा
8 अगस्त - कोडागांव नारायणपुर
11 अगस्त - दंतेवाड़ा, बीजापुर
12 अगस्त - बस्तर, सुकमा
13 अगस्त- कांकेर, जशपुर
14 अगस्त - बेमेतरा, कवर्धा
15 - प्रदेश पदाधिकारी.
16 - पेंड्रा, कोरबा
18 - मुंगेली, बिलासपुर
19 - जांजगीर, शक्ति
20 - रायगढ़, सारंगढ़
21 - सूरजपुर, महेंद्रगढ़, चिरमिरी
22 - कोरिया, बलरामपुर
