Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: NPG एक्सक्लूजिव: चार्ट में देखिए...छत्तीसगढ़ के इन जिलों के आधे बच्चे प्री बोर्ड एग्जाम में फेल, कोरबा में सबसे अधिक 56%, स्कूल शिक्षा सचिव बोले...

CG School News: प्री बोर्ड एग्जाम ने छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा की पोल खोल दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार बच्चों का सेल्फ असेसमेंट करने के लिए इस बार प्रीबोर्ड परीक्षा लिया। इसका रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा परिणाम ने छत्तीसगढ़ के इन जिलों के शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों की पोल खोलकर रख दी है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों और जिलों में दूसरे नंबर पर स्थान बनाने वाले बिलासपुर समेत आधा दर्जन जिलों का परफारमेंस बेहद खराब है। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने एनपीजी न्यूज से कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों के शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।

CG School News: NPG एक्सक्लूजिव: चार्ट में देखिए...छत्तीसगढ़ के इन जिलों के आधे बच्चे प्री बोर्ड एग्जाम में फेल, कोरबा में सबसे अधिक 56%, स्कूल शिक्षा सचिव बोले...
X
By Radhakishan Sharma

CG School News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रायवेट स्कूलों की तरह पहली बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के सेल्फ एसेसमेंट के लिए प्री बोर्ड परीक्षा लिया। इसके नतीजे चौंकाने वाले आए हैं।

कई जिलों के आउटस्टैंडिंग रिजल्ट आए हैं तो कई जिले फीसड्डी साबित हुए हैं। पता चला है, उन जिलों के शिक्षा अधिकारियों को सरकार चेतावनी जारी करने वाली है।

प्री बोर्ड मूल्यांकन परीक्षा ने बिलासपुर जिले के अलावा पड़ोसी जिलों में पदस्थ शिक्षकों व विभाग के अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी है। प्री बोर्ड का रिजल्ट इस तरह सामने आएगा किसी ने कल्पना नहीं की थी।

हालांकि सीजी बोर्ड ने इस व्यवस्था को पहली बार लागू किया है। जाहिरतौर पर भरोसा करना चाहिए कि आने वाले दिनों में यह व्यवस्था दुरुस्त होगी और पढ़ाई का स्तर भी सुधरेगा। शुरुआती परिणाम जरुरी निराशाजनक और चिंताजनक कहा जा सकता है।

बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम ने बेहद खराब है।

देखिए दसवीं प्री बोर्ड परीक्षा में इन पांच जिलों का परीक्षा प्रतिशत कितना खराब रहा...

  1. मुंगेली 59.49
  2. खैरागढ,छुईखदान गंडई 59.47
  3. जीपीएम 57.84
  4. बिलासपुर 51.88
  5. कोरबा 43.82

अच्छे परफार्मेंस वाले जिले

दंतेवाड़ा 93, जशपुर 90. 29 , कांकेर 87.79 , सुकमा 87.61 ,कोरिया 86.32 ,बलरामपुर 81.88, सूरजपुर 81.20 , धमतरी 80.90, बीजापुर 79.21 , मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 77.63 , बस्तर 77.31, रायगढ़ 73.92 , रायपुर 73.00 , राजनादगांव 72.24, बलौदाबाजार भाटापारा 72.26, एमसीबी 71.95, नारायणपुर 71.54, कोंडागांव 70.45, दुर्ग 70.01, सरगुजा 69.63, सक्ती 68.94 , गरियाबंद 68.70, जांजगीर-चांपा 68.03 , बेमेतरा 66.44, सारंगढ़ बिलाईगढ़ 65.6 , कबीरधाम 60.03

अलग-अलग चार्ट में देखिए दसवीं, बारहवीं के जिले वार नतीजे....



Next Story