Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: प्रदेश के सात जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, कलेक्टरों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश

CG School News: प्रदेश के सात जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इसके लिए कलेक्टरों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा पीएम श्री स्कूल,सेजेस,इग्नाइट स्कूलों को भी मॉडल स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।

CG School News: प्रदेश के सात जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, कलेक्टरों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश
X
By Radhakishan Sharma

CG School News: रायपुर। शिक्षा गुणवत्ता की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के सात जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सात नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जिन जिलों को केंद्रीय विद्यालय स्थापना के लिए चुना जाना है उनमें बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक, प्रस्तावों के आधार पर राज्य शासन केंद्र के मानव संसाधन मंत्रालय से समन्वय कर आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा।

हाल ही में शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे। इसी क्रम में उन्होंने जिलों में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने पर जोर दिया था। मंत्री की इस पहल के बाद शिक्षा विभाग ने औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हर साल एक से डेढ़ हजार मॉडल स्कूल विकसित करने की योजना

केंद्रीय विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मौजूदा स्कूलों को ‘मॉडल स्कूल’ के रूप में विकसित करने की भी योजना बनाई है। इसके तहत हर साल एक से डेढ़ हजार स्कूलों को मॉडल स्कूल में तब्दील किया जाएगा।

इन स्कूलों में भवनों की मरम्मत, पर्याप्त शिक्षक उपलब्धता और जरूरी शैक्षणिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इनका संचालन सेजेस या सोसायटी की बजाय सीधे शिक्षा विभाग के अधीन किया जाएगा।

पीएमश्री,सेजेस, डीएवी स्कूल भी होंगे अपग्रेड

इसके साथ ही पीएमश्री स्कूल, सेजेस, इग्नाइट स्कूल और 72 मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल को भी मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय जल्द ही इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगा।

Next Story