CG School News: छात्रों की जान से खिलवाड़! स्कूल में बच्चों के ऊपर गिरा छत का प्लास्टर, सिर में लगी भयंकर चोट, लगाने पड़े टांके, 2 घायल
CG School News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से सरकारी स्कूल से एक जानलेवा घटना सामने आई (Mungeli School Accident) है. यहां एक क्लासरूम की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

CG School News
CG School News: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से सरकारी स्कूल से एक जानलेवा घटना सामने आई (Mungeli School Accident) है. यहां एक क्लासरूम की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा
घटना मुंगेली जिले के जरहागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बरदुली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की है. शासकीय प्राथमिक शाला का स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. लेकिन मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यहाँ जर्जर स्थिति में ही बच्चों की कक्षाएं भी चलती है. इसी बीच एक हादसा हो गया. बच्चों की कक्षाएं चल ही रही थी तभी छत का प्लास्टर गया. इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
दो बच्चे घायल
इसकी चपेट में बच्चे आ गए. इस घटना में तीसरी कक्षा के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. तीसरी कक्षा की हिमांचुका दिवाकर का सिर फट गया. हिमांचुक के सिर में तीन टांके लगे हैं. जबकि हंसिका दिवाकर को चोट आई है. दोनों बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. दोनों का इलाज जारी है.
स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आरोप है इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को कॉल किया गया पर उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उनका आरोप है स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर है. फिर फिर मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहीं बच्चों की क्लास लगती है. बच्चों के जान के खिलवाड़ किया जा रहा है. नया भवन बनाया जाना चाहिए.
