Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: शिक्षक के लिए चक्काजाम: बच्चों का फूटा गुस्सा, मेन रोड जाम कर शिक्षक के लिए छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन

CG School News: आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कई शिक्षकों का टोटा। अंग्रेजी से लेकर कई विषय के शिक्षक ही नहीं है। परेशान छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। क्लास से निकलकर छात्र मेन रोड पर आ गए और सड़क जाम कर दिया। चक्का जाम कर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जमकर प्रदर्शन किया।

CG School News
X

CG School News

By Radhakishan Sharma

CG School News: कवर्धा। युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूल में शिक्षकों की उपलब्धता होने के शासन के दावों के इतर शिक्षक की कमी को लेकर आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय पिपरिया में बच्चों को न तो बेहतर शिक्षा मिल पा रही है और न ही सुविधाएं। जिसके चलते बच्चों ने सड़क जाम कर शिक्षा का अधिकार मांगते हुए धरना दे दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह बच्चों को समझा कर धरना खत्म करवाया।



राज्य शासन ने शासकीय स्कूलों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई और कई स्कूलों को आपस में मर्ज कर दिया। अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की कमी अब भी बरकरार है। आए दिन शिक्षकों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन विद्यार्थी करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले के पिपरिया नगर पंचायत स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय स्कूल में सामने आया है, जहां विद्यार्थियों ने शिक्षक की कमी से परेशान होकर बीच सड़क पर चक्का जाम करते हुए धरना दे दिया।

स्वामी आत्मानंद पिपरिया स्कूल शिक्षकों की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई लिखाई और भविष्य पर पड़ रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की भी भारी कमी देखी जा रही है। समस्याओं को लेकर पिपरिया के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चे धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। स्कूल के बच्चों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है। जिसके कारण उनके कई विषय का पाठ्यक्रम शुरू नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा स्कूल में जो शिक्षक पदस्थ है उनके द्वारा भी अपनी जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन नहीं किया जा रहा है। वे समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं होते।

कई विषयों का पाठ्यक्रम ही नहीं हुआ शुरू

स्कूल में 9 वीं से 12वीं तक दर्ज संख्या 496 है। बच्चों ने बताया कि 16 जून को स्कूल खुलने के बाद दो माह से अधिक का समय हो गया है पर शिक्षक की कमी के चलते कई विषयों की पढ़ाई ठप्प है। हिंदी,संस्कृत और फिजिक्स विषय के शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यार्थियों के अनुसार अगले माह त्रैमासिक परीक्षा है,पर सिलेबस पूरा होना तो दूर कई विषयों की पढ़ाई ही शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में रिजल्ट खराब होने की आशंका है।

धरना खत्म कराने डीइओ को करनी पड़ी मशक्कत

धरना दे रहे विद्यार्थियों को समझाइश देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे पर बच्चे तत्काल शिक्षकों की पोस्टिंग करने को लेकर अड़े रहे। बच्चों ने कहा कि वे कई बार मांग उठ चुके हैं, शिक्षकों की पोस्टिंग अब तक नहीं हो पाया है। शिक्षकों की कमी के अलावा स्कूल के अव्यवस्थाओं की पोल भी विद्यार्थियों ने खोलते हुए बताया कि क्लास रूम के पंखे चलते नहीं,इसके अलावा बाथरूम भी काफी गंदे हैं। स्कूल में किसी भी तरह की सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधि नहीं होती जिसकी वजह से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता। जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य ने किसी तरह बच्चों को समझाइश दी और सोमवार तक सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति करने का आश्वासन के बाद छात्र मांगे और प्रदर्शन खत्म किया।

Next Story