Begin typing your search above and press return to search.

CG School News:– डीपीआई की क्लास: डीईओ नहीं बता पाए शौचालयों की स्थिति, मिली मोहलत, एक सप्ताह बाद फिर लगेगी क्लास

CG School News:–डीपीआई की समीक्षा बैठक में कई जिलों के डीईओ ने नए शौचालयों के निर्माण और पुराने शौचालयों की मरम्मत के संबंध में रिपोर्ट पेश नहीं की। जिसके चलते उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गई है।

CG School News:– डीपीआई की क्लास: डीईओ नहीं बता पाए शौचालयों की स्थिति, मिली मोहलत, एक सप्ताह बाद फिर लगेगी क्लास
X
By Radhakishan Sharma

Raipur रायपुर। डीपीआई द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा हुई। चर्चा में बायोमेट्रिक उपस्थिति, छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीयन, यू डाइस, परीक्षा पर चर्चा, स्मार्ट क्लासरूम बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ एक बिंदु में नए शौचालयों के निर्माण और पुराने शौचालयों के मरम्मत की जानकारी मांगी गई थी। पर अधिकतर जिला शिक्षा अधिकारी इसकी रिपोर्ट देने में असफल रहे जिसके चलते उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। एक सप्ताह में उन्हें अपने जिलों में शैक्षणिक सत्र 2025– 26 में नए बनाए गए शौचालय और पुराने शौचालयों के मरम्मत की जानकारी देनी होगी।

लोक शिक्षण संचालनालय में 5 जनवरी को समीक्षा बैठक रखी गई थी। समीक्षा बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों,जिला मिशन समन्वयकों और संयुक्त संचालकों को शामिल होना था। मीटिंग दोपहर 2:30 बजे से रखी गई थी जिसमें प्रदेश भर के उक्त अधिकारियों को एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ना था। मीटिंग में निर्धारित 14 बिंदुओं की जानकारी तीन जनवरी तक समन्वय केंद्र को उपलब्ध करवानी थी। एक बिंदु यह भी था कि उनके जिलों के सरकारी स्कूलों में कितने नए शौचालय बनाए गए और कितने पुराने शौचालयों की मरम्मत की गई। पर कुछ ही जिले इसकी जानकारी पेश कर पाए और बाकी जिले रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए।

अधिकतर जिलों की शौचालय संबंधी रिपोर्ट अधूरी रही। जिसके चलते डीपीआई ने उन्हें एक सप्ताह की मोहलत और दी है। इस समय सीमा में जिला शिक्षा अधिकारियों को यह गिन कर बताना होगा कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 में उनके जिलों में सरकारी स्कूलों में कितने नए शौचालय बने और कितने पुराने शौचालयों की मरम्मत हुई।

इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तथा 10वीं–12वीं के साथ पांचवी–आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए है। 20 जनवरी तक स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए साथ ही परीक्षा के दिन ही उत्तर पुस्तिका जांचने के निर्देश दिए गए। जिला स्तर पर परिणाम की मॉनीटरिंग कर डीपीआई को भी परिणाम प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि सभी जिलों की तुलनात्मक रिपोर्ट और तैयारी के संबंध में विश्लेषण किया जा सके।

इन 14 एजेंडों पर थी मीटिंग:–

01. शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं ई केवाईसी

02. शौचालय निर्माण / शौचालय मरम्मत कार्य पूर्णता की जानकारी।

03. छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीयन एवं राज्य को प्रेषण की जानकारी।

04. युक्तियुक्तकरण उपरांत पदभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों की जानकारी एवं की गई कार्यवाही की जानकारी।

05. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बैठक की जिला स्तरीय आयोजन की जानकारी।

06. यूडाईस, अपार एवं आधार आई.डी. की अद्यतनीकरण की जानकारी।

07. परीक्षा पे चर्चा पोर्टल में पंजीयन ।

08. न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा।

09. जिलों में डाईट का अपडेशन ।

10. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना की जिला स्तरीय बैठक।

11. स्मार्ट क्लास रुम की उपयोगिता एवं भौतिक स्थिति।

12. कक्षा 5वीं, 8वीं, 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी।

13. पी.एम. ई. विद्या चैनल का नियमित उपयोग करने वाले विद्यालयों की जानकारी।

14. अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेशन ( 05 वर्ष एवं 15 वर्ष के बच्चों हेतु आधार अपडेशन) की जानकारी।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story