Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: खाली क्लास, फर्जी हाजरी और मौज में स्टाफ, डीईओ ने प्राचार्य समेत 9 शिक्षकों को थमाया नोटिस

लगभग 2 सौ बच्चों में से केवल एक दर्जन बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे।, प्राचार्य ने छुट्टी कर उन्हें भी भगा दिया। इसके अलावा अनुपस्थित चार शिक्षकों की भी हाजिरी उपस्थिति पंजी में चढ़ा दी। आकस्मिक निरीक्षण में स्कूल पहुंचे डीईओ अनिल तिवारी ने प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

CG News:
X

CG News


By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। सरकारी स्कूल में 2 सौ बच्चों में से केवल एक दर्जन बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे। प्राचार्य ने छुट्टी कर उन्हें भी भगा दिया। इसके अलावा अनुपस्थित चार शिक्षकों की भी हाजिरी उपस्थिति पंजी में चढ़ा दी। आकस्मिक निरीक्षण में स्कूल पहुंचे डीईओ अनिल तिवारी ने प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

कोटा विकासखंड के ग्राम खोंगसरा हॉयर सेकंडरी स्कूल के निरीक्षण में भारी अव्यवस्था पकड़ी गई। शनिवार को सवेरे की स्कूल में लगभग 2 सौ की दर्ज संख्या में से केवल एक दर्जन बच्चे उपस्थित हुए। स्कूल प्राचार्य ने इन बच्चों को पढ़ाई कराने के बजाय छुट्टी कर दी। उन्हें घर जाने को कह दिया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी इसी दौरान निरीक्षण करते हुए लगभग 11 बजे अचानक स्कूल पहुंच गए । पूछताछ किए जाने पूरा माजरा सामने आया। यही नहीं प्राचार्य ने बिना आवेदन पत्र के गैरहाजिर 4 शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में सीएल चढ़ा दिया था।

आवेदन पत्र मांगने पर प्रभारी प्राचार्य लहरें आवेदन नहीं दे पाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए प्राचार्य सहित 9 शिक्षक और कर्मचारी को शो काज नोटिस जारी किए हैं।

बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित शिक्षकों में लेक्चरर एम मीणा, सविता गांगुली, व्यायाम निदेशक डॉक्टर किरण सरावगी और एक कर्मचारी डीके चतुर्वेदी शामिल हैं। कुछ शिक्षक उपस्थित जरूर थे। गप्पे हांकते पाए गए। स्कूल में अभी तक न तो उनके द्वारा टाइम टेबल जारी किया गया है और न ही पाठ्यक्रम पंजी बनाई गई है। डायरी भी संधारित होना नहीं पाया गया। ऐसे लापरवाह किस्म के गैर जिम्मेदार 4 शिक्षकों को भी नोटिस जारी की गई है। इसके विपरीत खैरा (छपोरा) स्कूल के निरीक्षण में व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। बच्चे उपस्थित थे। कापी किताब वितरित हो चुके हैं। बच्चे उत्साह के साथ मध्याह्न भोजन ले रहे थे।

Next Story