Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: गबन के मामले में BRC पर गिरी गाज, संयुक्त शिक्षक संघ की मांग पर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश...

CG School News: स्कूलों की राशि को फर्जी सील और फर्जी हस्ताक्षर से गबन करने का मामला अब तूूल पकड़ता दिख रहा है। संयुक्त शिक्षक संघ लगातार इस मामले में विरोध कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी के तहत केशकाल के बीआरसी को हटा दिया गया है।

CG School News: गबन के मामले में BRC पर गिरी गाज, संयुक्त शिक्षक संघ की मांग पर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश...
X
By Sandeep Kumar

CG School News: केशकाल। छत्तीसगढ़ के केशकाल में स्कूलों की राशि को फर्जी सील और फर्जी हस्ताक्षर से निकालने के मामले में बीआरसी को हटा दिया गया है। प्रकाश कुमार साहू, प्रधान अध्यापक को विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, केशकाल के पद से मुक्त करते हुये मूल संस्था शासकीय उच्च प्राथमिक शाला भर्रीपारा केशकाल के लिए प्रभाव से मुक्त किया गया है।

मालूम हो कि इस फर्जीवाड़े को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा लगातार प्रदर्शन कर दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पिछले दिनों संघ के प्रतिनिधि मंडल ने केशकाल एसडीएम से मिलकर मामले में कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

इधर, कोंड़ागांव कलेक्टर ने एसडीएम को जांच कर रिर्पोट सौंपने के निर्देश दे दिये हैं। जांच के बाद फर्जीवाड़े में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

जानिए क्या था मामला

बता दे कि शालाओं की राशि फर्जी सील और फर्जी हस्ताक्षर से निकाले गए पैसों से ब्लॉक के शिक्षकों में काफी आक्रोश है। कार्रवाई में लेटलतिफी से संघ ने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया था।

इस विशाल धरना प्रदर्शन में केशकाल विकासखंड के समस्त शिक्षकों का, जिला और अन्य ब्लॉक मुख्यालय से संघ के पदाधिकारीगण का आना प्रस्तावित था।

कलेक्टर कोंडागांव कुणाल दुदावत के निर्देश पर एसडीएम केशकाल अंकित चौहान ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा हेतु बुलाया था। बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीएम अंकित चौहान एवं तहसीलदार केशकाल विजय मिश्र शामिल हुए थे। इस बैठक में छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने स्पष्ट शब्दों में कार्रवाई नहीं होने से अपनी नाराजगी व्यक्त की जिसमें अनुविभागीय अधिकारी केशकाल ने धरना स्थगित करने का आग्रह किया और शनिवार तक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।


इस पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आपस में सलाह मशविरा कर धरना प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला किया। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर संघ ने उग्र प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story