Begin typing your search above and press return to search.

CG School Education: स्कूल शिक्षा विभाग का अनोखा प्रयोगः निमोरा में रिटायर आईएएस, आईपीएस अफसरों को देंगे सिविल सेवा आचरण नियम से लेकर वित्तीय नियमों के टिप्स, 5 दिन की होगी ट्रेनिंग

CG School Education: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग अपने अफसरों को सिविल सेवा आचरण से लेकर वित्तीय नियमों की जानकारी के लिए ट्रेनिंग देने जा रहा है।

CG School Education: स्कूल शिक्षा विभाग का अनोखा प्रयोगः निमोरा में रिटायर आईएएस, आईपीएस अफसरों को देंगे सिविल सेवा आचरण नियम से लेकर वित्तीय नियमों के टिप्स, 5 दिन की होगी ट्रेनिंग
X
By Sandeep Kumar

CG School Education: रायपुर। गाहे बगाहे यह देखने को मिलता है कि स्कूल शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को खुद नियमों की जानकारी नहीं होती और जो वह आदेश निकलते हैं उसके चलते कई बार स्कूल शिक्षा विभाग की किरकिरी होती है आलम यह होता है कि कई बार तो निचले स्तर के अधिकारी राज्य कार्यालय के अधिकारियों के आदेशों की ही अनदेखी कर बैठते हैं और इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग अपने अधिकारियों को उनके सेवा दायित्वों से जुड़े एक-एक विषयों पर प्रशिक्षण देने जा रहा है और इसके लिए पूरी कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। डीपीआई दिव्या मिश्रा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि इस ट्रेनिंग से निश्चित तौर से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को काफी लाभ मिलेगा।

राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में 13 मई से लेकर 17 मई तक पास दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूर्व और वर्तमान इस सहित स्कूल शिक्षा विभाग के जानकारी अधिकारी अलग-अलग विषयों में प्रशिक्षित करेंगे इसमें सिविल सेवा आचरण नियम, सूचना का अधिकार अधिनियम , विभागीय जांच और अनुशासनात्मक कार्यवाही नियम , पेंशन नियम, वेतन निर्धारण नियम, ई कोष, ई कर्मचारी, आहरण संवितरण अधिकारियों के कर्तव्य अधिकार एवं दायित्व, कैश बुक संधारण समेत अनेक विषयों पर अलग-अलग अधिकारी जानकारी देंगे, जिसमें रिटायर्ड आईएएस चंद्रहास बेहार, रिटायर्ड एडीजीपी आनंद तिवारी समेत अनेक अधिकारी शामिल हैं जो स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। पीडीएफ में देखिए पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम...


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story