Begin typing your search above and press return to search.

CG School Blast: स्कूल के टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह झुलसी चौथी कक्षा की छात्रा, स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल

CG School Blast: बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मंगला रोड स्थित सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल में आज जोरदार धमाके से स्कूल दहल गया। धमाके की चपेट में आकर चौथी कक्षा की छात्रा बुरी तरह झुलस गई।

CG School Blast: स्कूल के टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह झुलसी चौथी कक्षा की छात्रा, स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
X
By Neha Yadav

CG School Blast: बिलासपुर l बिलासपुर l बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मंगला रोड स्थित सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल में आज जोरदार धमाके से स्कूल दहल गया। धमाके की चपेट में आकर चौथी कक्षा की छात्रा बुरी तरह झुलस गई। छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मंगला चौक से मंगल बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क में चौक से कुछ दूरी पर सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल है। यहां स्कूल में अभी परीक्षा चल रही है। सुबह करीब 10:15 बजे चौथी कक्षा की दस वर्षीया छात्रा स्कूल के लेडिस टॉयलेट में गई थी। यहां बाथरूम का फ्लैश बटन दबाने के साथ ही धमाका हो गया और छात्र घायल हो गई। धमाके की आवाज पूरे स्कूल में गूंजी और शिक्षक सहित अन्य स्कूल स्टाफ बाथरूम की तरफ भागे। यहां घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पैर,पीठ और बाल झुलस गए है।

वहीं हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि स्कूल के लैब में इस्तेमाल होने वाला सोडियम जैसा कोई रासायनिक पदार्थ स्कूल के बाथरूम में रख दिया गया था। फ्लैश चालू होते ही पानी के संपर्क में आकर उसमें विस्फोट हो गया। मौके से सिल्वर पैकिंग का एक चिथडा भी मिला है। अब यह कारस्तानी किसी स्कूली बच्चे की शरारत है या फिर जानबूझकर किसी ने किसी षड्यंत्र के तहत इसे रखा है यह जांच का हिस्सा है। जानकारी लगते ही सिविल लाईन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन डॉग स्क्वायड को बुला कर स्कूल की जांच करवाई गई है।

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल छात्रा का नाम स्तुति है। 10 वर्षीय छात्रा चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है। वही इस घटना से स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई हैं। लैब में प्रैक्टिकल के बाद सोडियम का पैकेट लैब से कैसे निकला या बाहर से किसी ने सोडियम का पैकेट लाया यह स्कूल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। विद्यार्थियों को लैब के खतरनाक पदार्थों से दूर रखा जाए यह जिम्मेदारी भी स्कूल प्रबंधन ने ढंग से नहीं निभाई। प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के इस तरह के लापरवाही पूर्ण रवैये से विद्यार्थियों की स्कूल में सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

वही स्कूल के प्राचार्य सुनित कुमार ने मीडिया को बताया कि स्कूल के छात्रों के ही द्वारा इस तरह की बदमाशी की गई है। स्कूली बच्चों को रोक कर इस संबंध में पूछताछ करने पर पता चला है की आठवीं कक्षा के छात्रों ने सोडियम लाकर छात्राओं के बाथरूम में रख दिया था। स्कूल में परीक्षा चल रही है लिहाजा छात्रों के बैग की तलाशी नहीं हो पाई थी। घायल छात्रा को बर्न स्पेशलिस्ट के यहां भर्ती करने की बात प्रिंसिपल ने कही है।

वही एक अन्य छात्रा के पिता ने कहा कि स्कूल प्रबंधन हमेशा से लापरवाही बरतता रहा है और विद्यार्थियों के प्रति स्कूल की कोई जवाबदारी नहीं होती। यहां सीसीटीवी कैमरा भी बंद है। बाथरूम में मेरी भी बच्ची गई हुई थी पर किसी तरह हादसे का शिकार होने से बच गई। मैं दोषियों को सजा दिलाने की मांग करता हूं। जो बच्ची घायल हुई है उसके परिजनों से बात की जाएगी। वे यदि कहेंगे तो स्कूल के खिलाफ धरना दिया जाएगा।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story