Begin typing your search above and press return to search.

CG Saraswati Cycle Yojna: सरस्वती साइकिल योजना में फर्जीवाड़ा: बेटियों को बांट दी घटिया साइकिलें, अब मंगा रहे वापस, घटिया साइकिलों को मांगने की पीछे की असली कहानी ये है

CG Saraswati Cycle Yojna: उत्तर छत्तीसगढ़ के मैनपाट इलाके में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत घटिया साइकिलों का वितरण कर दिया। साइकिल बांटने के बाद अब उसे वापस मांगा जा रहा है। साइकिलों को वापस मांगने के पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बहरहाल राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

CG Saraswati Cycle Yojna: सरस्वती साइकिल योजना में फर्जीवाड़ा: बेटियों को बांट दी घटिया साइकिलें, अब मंगा रहे वापस, घटिया साइकिलों को मांगने की पीछे की असली कहानी ये है
X
By Radhakishan Sharma

CG Saraswati Cycle Yojna:अंबिकापुर। राज्य शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक, सरस्वती साइकिल योजना के वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। उत्तर छत्तीसगढ़ के मैनपाट इलाके के स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को घटिया साइकिल का वितरण कर दिया। अब जब मामला विधायक के संज्ञान में आया तब आनन-फानन डीईओ ने आदेश जारी कर साइकिल को वापस मंगाने का निर्देश दिया है। डीईओ के आदेश पर स्कूल प्रबंधन छात्राओं से साइकिलों को वापस जमा करा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह के कार्यकाल में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का संचालन तब से किया जा रहा है। मैनपाट क्षेत्र में योजना के तहत बेटियों को घटिया साइकिल का वितरण कर दिया गया है। साइकिल वितरण के लिए बतौर मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। सीतापुर विधानसभा में विधायक की मौजूदगी में बेटियों को साइकिल का वितरण किया गया था। कुछ दिनों बाद ही इस बात का खुलासा हुआ कि बेटियों को बांटी गई साइकिलों की गुणवत्ता बेहद घटिया है। गुणवत्ता की बात सामने आने के बाद डीईओ ने स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर साइकिलों को वापस मंगाने का निर्देश दिया है। मैनपाट के नर्मदापुर से 84, कमलेश्वरपुर से 72 में से 34 साइकिलें जमा कराई जा चुकी है।

विधायक ने नई साइकिलें बांटने का दिया निर्देश

विधायक रामकुमार टोप्पो को जब इस बात की जानकारी मिली कि स्कूलों में बांटी जा रही साइकिलें घटिया किस्म की है और गुणवत्ता बेहद खराब है, तब उसने डीईओ को फोन कर साइकिलों को वापस मंगाने व छात्राओं को नई साइकिलों का वितरण करने का निर्देश दिया है। विधायक की नाराजगी के बाद डीईओ ने प्राचार्यों को पत्र लिखकर साइकिलों को वापस जमा कराने कहा है।

डीईओ ने कहा, सप्लायर का भुगतान रोक दिया है

घटिया साइकिलों के वितरण और वापस जमा कराने के संंबंध में अंबिकापुर के डीईओ दिनेश झा का कहना है, छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण साइकिलों का वितरण किया जाएगा। खराब गुणवत्ता के कारण साइकिलों को वापस जमा कराया जा रहा है। घटिया क्वालिटी के साइकिल आपूर्ति के कारण सप्लायर का भुगतान रोक दिया है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story