Begin typing your search above and press return to search.

CG-डिलीवरी बाॅय को कुत्तों ने काट डाला, पार्सल छोड़ने जैसे ही घुसा, तीन पिटबुल ने किया जानलेवा हमला, कार में चढ़कर बचानी पड़ी जान

CG-एक घर में जैसे ही पार्सल छोड़ने के लिए घुसा वैसे ही तीन पिटबुल ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है....

CG-डिलीवरी बाॅय को कुत्तों ने काट डाला, पार्सल छोड़ने जैसे ही घुसा, तीन पिटबुल ने किया जानलेवा हमला, कार में चढ़कर बचानी पड़ी जान
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन पिटबुल डाॅग ने एक सख्स को बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया। घटना को जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। युवक ऑटो चालक है और रायपुर में पार्सल डिलीवरी बॉय का काम करता है। घटना के दौरान शर्मा की बात ये है कि जब युवक को डाॅग काट रहा था, इस दौरान घर में डाॅग का मालिक और परिवार के अन्य सदस्य भी रहे होंगे, लेकिन एक भी सदस्य डिलीवरी बॉय को बचाने के लिए बाहर नहीं निकला और ना ही किसी ने युवक को बचाने की कोशिश की। हद तो तब हो गई जब युवक का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को अस्पताल भी आसपास के लोगों ने ही पहुँचाया। घटना में युवक बुरी तरह से गंभीर है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।

जानिए क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक सलमान खान पार्सल डिलीवरी का काम करता है। रोज की तरह घटना वाले दिन भी पार्सल छोड़ने के लिए खम्हारडीह के अनुपम नगर के एन ब्लाक गया था। यहां एक घर में जैसे ही पार्सल छोड़ने के लिए घुसा वैसे ही तीन पिटबुल ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में आप देखेंगे कि तीन पिटबुल युवक पर हमला कर रहे है। इनमें से दो पिटबुल ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन एक पिटबुल डिलीवरी बॉय के पैर को पकड़े रहा। जैसे-तैसे युवक पिटबुल के दांत से अपने पैर को छुड़ाकर बाहर खड़ी एक कार के बोनट में चढ़ गया और खुद की जान बचाई। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर युवक कार की बोनट में नहीं चढ़ता तो शायद उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती थी। गनीमत रही कि युवक ने सुझबुझ दिखाते हुए कार में चढ़ाना सहीं माना, जिससे उसकी जान बच गई। नीचे वीडियो देखिये

खून ही खून

वीडियो में युवक पिटबुल के हमले के बाद बुरी तरह से चींख रहा था। साथ ही कार की चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। हालांकि इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story