Begin typing your search above and press return to search.

CG RTE Scame: बेटी को दिलाया फ्री एडमिशन, खुद बनवाया फर्जी अंत्योदय कार्ड, बेमेतरा DEO ऑफिस का बाबू सस्पेंड!

CG RTE Scame: गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए चलाई जा रही RTE शिक्षा का अधिकार अधिनियम का नाजायज फायदा उठाने वाले शिक्षा विभाग के लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।

CG RTE Scame: बेटी को दिलाया फ्री एडमिशन, खुद बनवाया फर्जी अंत्योदय कार्ड, बेमेतरा DEO ऑफिस का बाबू सस्पेंड!
X
By Ragib Asim

CG RTE Scame: कूटरचना कर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के बाद अपनी बेटी को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में दाखिला कराने की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। मामले में डीईओ कार्यालय के क्लर्क प्रवीण सिंह राजपूत को निलंबित किया गया है। नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित बच्चों के दस्तावेजों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।

आशुतोष पांडेय पिता कमल नारायण पांडेय वार्ड 5 बेमेतरा ने शिकायत करते हुए कलेक्टर के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किया था। डीईओ कार्यालय के कर्मचारी प्रवीण सिंह राजपूत पिता दवन सिंह राजपूत के द्वारा रचना राजपूत के नाम पर अग्रसेन वार्ड निवासी बताकर अंत्योदय कार्ड बनवाया। फिर छात्रा शैलश्री सिंह पिता प्रवीण सिंह राजपूत को एलेन पब्लिक स्कूल बेमेतरा में शिक्षा सत्र 2024-25 में आरटीई के तहत एडमिशन करा दिया था। संलग्न दस्तावेज में परिवार के सदस्यों के विवरण में रचना राजपूत, प्रवीण राजपूत पुत्र व निधि राजपूत बहू दर्ज है।

प्रवीण राजपूत सहायक ग्रेड 2 के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ होने के बाद भी अपनी माता के नाम से अंत्योदय कार्ड बनवाकर अपनी पुत्री शैलश्री सिंह को आरटीई के तहत दाखिला कराया। शिक्षा सत्र 2025-26 में बेटी शैलश्री सिंह को एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में दाखिला दिलाया। सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी प्रवीण सिंह राजपूत के कृत्य को छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1)(2)(3) के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुयालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होने का आदेश डीईओ डॉ. कमल कपूर द्वारा जारी किया गया।

डीईओ ने गठित की जांच टीम

जिले के समस्त निजी शालाओं में सत्र 2024-25 एवं सत्र 2025-26 में आरटीई पोर्टल में संलग्न दस्तावेजों के आधार पर चयनित बच्चों का सूक्ष्म परीक्षण करने दो जांच समिति का गठन किया गया है। समिति 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। पहली समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ लोकनाथ बांधे, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसमी से एसएस ठाकुर और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा गजानंद सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है, जो साजा और बेरला के निजी शालाओं में चयनित हुए बच्चों की जांच करेंगे। दूसरी जांच समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला जयप्रकाश करमाकर, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अछोली एसपी कोशले और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कामिनी महिलांग को शामिल किया गया है। बेमेतरा एवं नवागढ़ विकासखंड के निजी शालाओं में प्रवेशित बच्चों का सूक्ष्म परीक्षण करेंगे। 7 दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट डीईओ को देंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story