Begin typing your search above and press return to search.

CG Road Accident Scheme: सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज, मदद करने वालों को 25 हजार का इनाम, देखें अस्पतालों की सूची

सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को अब 1.5 लाख रुपए तक का नगद रहित (कैशलेस) इलाज की सुविधा मिलेगी। सड़क दुर्घटना प्रकरणों का नगदी उपचार स्कीम 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जिलों के लिए अलग-अलग अस्पताल का चयन कर दिया है। बिलासपुर जिले में इन अस्पतालों में पीड़ितों का इलाज होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर जिले के लिए 24 अस्पतालों का चयन किया है। देखें अस्पतालों का लिस्ट

CG Road Accident Scheme: सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज, मदद करने वालों को 25 हजार का इनाम, देखें अस्पतालों की सूची
X

CG Road Accident Scheme

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को अब 1.5 लाख रुपए तक का नगद रहित (कैशलेस) इलाज की सुविधा मिलेगी। सड़क दुर्घटना प्रकरणों का नगदी उपचार स्कीम 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जिलों के लिए अलग-अलग अस्पताल का चयन कर दिया है। बिलासपुर जिले में इन अस्पतालों में पीड़ितों का इलाज होगा। इसका उद्देश्य सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार ने योजना को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 165 के तहत लागू की है।


एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को चिन्हित अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। यदि किसी घायल को गैर-चिन्हित अस्पताल में ले जाया जाता है तो वहां केवल प्राथमिक उपचार ही मिलेगा, उसके बाद मरीज को नामित अस्पताल में रेफर कर पोर्टल पर उसकी जानकारी दर्ज की जाएगी।


बिलासपुर जिले में अब तक 24 अस्पतालों को इस योजना के तहत रजिस्टर किया गया है, जिनमें कोटा, तखतपुर, बिल्हा, रतनपुर और गनियारी जैसे दूरस्थ क्षेत्र के अस्पताल भी शामिल हैं। इन सभी में घायलों को त्वरित और निशुल्क इलाज मिल सकेगा। अन्य अस्पतालों का भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में है।



सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही जानकारी-

योजना के सफल क्रियान्वयन और जन-जागरूकता के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

मददगार को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि-

भारत सरकार की राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले नागरिक को सम्मान स्वरूप 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क हादसों में घायलों की मदद करने में संकोच न करें और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें।

इन अस्पतालों में इलाज की सुविधा-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी, कोटा, जिला अस्पताल बिलासपुर, गजानन स्मृति चिकित्सालय, जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र गनियारी, खंडुजा आर्थोपेडिक अस्पताल, किम्स अस्पताल, लालचंदानी अस्पताल, लाइफ केयर, न्यू जनता अस्पताल, रामकृष्ण हास्पिटल, संजीवनी अस्पताल, श्रीराम केयर, श्री शाह न्यूरो हास्पिटल, श्री विजय वंदना हास्पिटल, आरबी अस्पताल, अंकुर ट्रामा केयर, अरपा मेडिसिटी अस्पताल, बर्न एंड ट्रामा सेंटर, केयर एन क्योर, सीएचसी तखतपुर, सिम्स, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा।

Next Story