Begin typing your search above and press return to search.

CG Road Accident: भयावह हादसा: ओरसा घाटी में पलटी स्कूल बस, दर्जनभर से अधिक मौत की आशंका

CG Road Accident: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर ओरसा घाटी में स्कूल बस पलट गई , दर्जनभर से अधिक मौत की आशंका जताई जा रही है।

CG Road Accident: भयावह हादसा: ओरसा घाटी में पलटी स्कूल बस, दर्जनभर से अधिक मौत की आशंका
X
By Radhakishan Sharma

CG Road Accident: सरगुजा। ओरसा घाटी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ओरसा घाटी के घुमावदार रास्ते पर अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस ज्ञान गंगा स्कूल का बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए2 हैं। दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक हादसे में मरने वालों की संख्या 5 बताई जा रही है। मृतक और घायल सभी बलरामपुर जिले के पिपरसोत गांव के बताए जा रहे हैं। बस में करीब 80 ग्रामीण सवार थे। ये सभी झारखंड के लोध फॉल घूमने जा रहे थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार और सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह एंबुलेंस के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। सामरी-कुसमी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से महुआडांड़ अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गई है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story