CG Road Accident: CG में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ने 2 लोगों को कुचला, सड़क किनारे ठीक कर रहे थे गाड़ी
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा(Korba Road Accident) हो गया. तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे गाड़ी ठीक कर रहे ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को रौंद दिया.

Korba Road Accident
CG Road Accident: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा(Korba Road Accident) हो गया. तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे गाड़ी ठीक कर रहे ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी.
घटना बांगो थाना क्षेत्र के मदनपुर घाट की है. मदनपुर घाट नेशनल हाइवे 130 पर एक खराब ट्रक खड़ी थी. ट्रक उत्तर प्रदेश से रायपुर के लिए निकली हुई थी. इसी बीच ख़राब हो गयी. ड्राइवर और हेल्पर दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ट्रक को ठीक कर रहे थे. तभी एक तेज रफ़्तार कार आई और दोनों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद रोड पर लोगों की लम्बी भीड़ लग गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद उस्मान और झारखंड के गढ़वा 32 वर्षीय कृष्ण मुरारी पांडे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मोड़ की वजह से सड़क किनारे ड्राइवर और हेल्पर नहीं दिख पाए जिस वजह से यह हादसा हो गया. कार को जब्त कर लिया गया है. फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
