Begin typing your search above and press return to search.

CG Ration Ghotala News: 87 हजार का राशन खा गया भूत! जांच में सामने आए कई ऐसे राज़ जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान..

CG Ration Ghotala News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मरे हुए लोगों ने 87 हजार का राशन खा लिया है.

CG Ration Ghotala News: 87 हजार का राशन खा गया भूत! जांच में सामने आए कई ऐसे राज़ जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान..
X
By Anjali Vaishnav

CG Ration Ghotala News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मरे हुए लोगों के नाम का भी राशन निकाला जा रहा है, जब पूरे मामले की जांच की गई तो मामले में कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं हैं.

दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर का है, जहां सरकारी राशन दुकान में बैठे लोगों ने गजब का घोटाला किया है, घोटाला भी ऐसा कि सभी को हैरान कर दे, गांव में जिस भी व्यक्ति की मौत होती सरकारी राशन दुकान संचालक खुद या अपने परिवार के सदस्यों को पोता बना कर राशन कार्ड में नाम बदल लेता था. मृतकों के नाम से सरकारी राशन दुकान से राशन रूप से उपभोक्ता भंडार से जाता था, बताया जा रहा है कि अब तक 87 हजार 488 रुपये का राशन दिया जा चुका है.

ऐसे सामने आया मामला

मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी नीरनिधि नन्देहा को जाकर सरकारी राशन दुकान में हो रहे गड़बड़ घोटाले की जानकारी दी, अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायकर्ता ने बताया था कि वाड्रफनगर के महुली गांव के सरकारी राशन दुकान संचालक उमाशंकर जायसवाल फर्जीवाड़ा कर लगभग 87 हजार 488 रुपये का राशन निकाल लिया गया है.

जांच में सामने आई ये बातें

मामले की खबर लगते ही सरकारी राशन दुकान संचालक उमाशंकर जायसवाल पर तत्काल FIR दर्ज करवाया गया, और जांच शुरू की गई. जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए खाद्य निरीक्षक की जांच में पाया गया कि रामवृक्ष पण्डो की मौत हो जाने के बाद राशन दुकान संचालक उमाशंकर जायसवाल ने मृतक के पोते के रूप में अगस्त 2024 से नाम जुड़वाकर लगातार राशन ले रहा था.

इतना ही नहीं सरकारी राशन दुकान संचालक का इतने से भी मन नही भरा तो महुली गांव की ही एक और मृतका राधिका के राशनकार्ड में पोते के रूप में और मृतक दुलारो के राशनकार्ड में पोते के रूप में नाम जुड़वा कर सरकारी राशन में घोटाला किया.

चावल, शक्कर, चना भी खा गए भूत

उमाशंकर जायसवाल के मृतक रामवृक्ष पण्डो, मृतक राधिका, मृतक दुलारो के राशनकार्ड से फर्जी तरीके से राशन का उठाव किया, और लगभग 19-25 क्विंटल चावल, 55 किलोग्राम शक्कर, 110 किलोग्राम चना फर्जी तरीके से डकार गया. उमाशंकर जायसवाल ने लगभग 87 हजार 488 रुपये के राशन के साथ घोटाला किया है.

कार्रवाई जारी

एसडीएम के आदेश में कहा गया है कि ग्राम महुली निवासी उमाशंकर जायसवाल के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन में अनियमितता बरती गई. यह छत्तीसगढ़ राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय है. इस पर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story