CG Rape News: नवरात्रि पर भी बाज नहीं आये दरिंदे…. अष्टमी के दिन 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
CG Rape News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Dhamtari Rape News) किया.

Dhamtari Rape News: धमतरी: नवरात्रि का पर्व चल रहा है. बेटियों की देवी रूप में जगह-जगह पूजन की जा रही है. लोग कन्या का पूजन पर बच्चियों की पूजा कर रहे हैं. कन्या भोज करवा रहे हैं. लेकिन कुछ दरिंदे इस दिन भी बाज नहीं आये. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से ऐसी ही बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Dhamtari Rape News) किया.
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म
मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान राकेश मंडावी के रूप में हुई है. एक 5 साल के बच्ची के साथ राकेश मंडावी ने दुष्कर्म किया. अष्टमी के दिन मंगलवार को बच्ची के साथ दरिंदगी की गयी. जानकारी के मुताबिक़, गांव में ईटा भट्ठा में काम करने के लिए दूसरे जिले से मजदूर आए हुए थे. जिसमे एक 5 साल की बच्ची भी थी. आरोपी राकेश मंडावी भी उनके साथ आया हुआ था.
बच्ची अस्पताल में भर्ती
अष्टमी के दिन मंगलवार को जब सब व्यस्त थे इसी बीच आरोपी ने मौका पर उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की. जैसी ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही गांव वालों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर बच्ची को इलाज के जिला अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है बच्ची के स्थिति में सुधार आ रहा है. बच्ची का इलाज जारी है.
आरोपी गिरफ्तार
दूसरी तरफ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी मणि शंकर चंद्रा, डीएसपी मोनिका मरावी, कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. आरोपी के कजहिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही महापौर रामू रोहरा जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने कहा कि समाज में आज ऐसे भी दैत्य हैं जो अष्टमी के दिन उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तत्काल उसको फास्ट ट्रैक में ले जाकर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए.
