Begin typing your search above and press return to search.

CG Rajnandgaon News: पूर्व विधायक की शिकायत पर फसल बीमा योजना में घोटाले का खुलासा , फर्जी तरीके से ले लिया लाखों रुपए के फसल बीमा का भुगतान

RajNandgaon News: दूसरे की भूमि, जिसमें केले की फसल लगी थी, उसे किराए पर लेकर चना फसल दर्शाने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फसल बीमा कराकर लाखों रुपये की बीमा राशि अपने खातों में ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की शिकायत खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू ने की थी।

CG Rajnandgaon News: पूर्व विधायक की शिकायत पर फसल बीमा योजना में घोटाले का खुलासा , फर्जी तरीके से ले लिया लाखों रुपए के फसल बीमा का भुगतान
X
By Radhakishan Sharma

CG Rajnandgaon News: राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने फसल बीमा योजना में हुए बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें केले की फसल वाली जमीन पर चना फसल दिखाकर गलत तरीके से पच्चीस लाख रुपए से अधिक का बीमा क्लेम ले लिया गया था। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है।

08 सितंबर 2025 को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक छन्नी साहू द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम आमगांव, थाना छुरिया स्थित रैलिस बायो एनर्जी प्रा. लिमिटेड के पार्टनर जय बग्गा, वैभव गोलछा और सुदर्शन वर्मा के नाम दर्ज 34 खसरा, लगभग 50 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पिछले एक वर्ष से केले की फसल लगी हुई थी।

इसके बावजूद वर्ष 2024–25 में उक्त भूमि को चना फसल दर्शाकर फसल बीमा कराया गया। बिना फसल कटाई और पंचनामा के, कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों, पटवारी और बीमा एजेंट की मिलीभगत से चना फसल में नुकसान दिखाकर 25 लाख रुपये से अधिक की बीमा राशि का भुगतान करा लिया गया।

जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

शिकायत के बाद तहसीलदार छुरिया एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड छुरिया की ओर से मामला कलेक्टर राजनांदगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर के जितेंद्र यादव के निर्देश पर तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल गठित किया गया।

जांच में यह सामने आया कि अमित वर्मा (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, भारतीय कृषि बीमा कंपनी) और सीएससी संचालक परमेश्वर साहू ने आपसी मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए और फर्जी फसल बीमा कराकर 23,28,944.35 रुपये की राशि परमेश्वर साहू, उसकी पत्नी गंगेश्वरी साहू और रुक्मणी कंवर के बैंक खातों में ट्रांसफर कराई।

अपराध दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार

कृषि विभाग के निर्देश पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड छुरिया द्वारा थाना छुरिया में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर अपराध क्रमांक 294/2025 धारा 316(5), 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत दिनांक 12.12.2025 को मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना छुरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर 14 दिसंबर 2025 को उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

विवेचना जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। विवेचना के दौरान यदि अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी

1. अमित वर्मा, पिता संतोष वर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी मासूल, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव।

2. परमेश्वर साहू, पिता प्रकाश साहू, उम्र 39 वर्ष, निवासी खूंटा छुरिया, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)।

Next Story