Begin typing your search above and press return to search.

CG Rajnandgaon News: दीपावली से पहले पुलिस ने दिया उपहार, खोज निकाले 113 गुम मोबाइल, मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

CG Rajnandgaon News: दीपावली से पहले पुलिस ने लोगों के गुम मोबाइल लौटा उन्हें उपहार दिया है। 113 गुम मोबाइल लौटाए गए है जिनकी कीमत 17 लाख रुपए है। पुलिस ने केवल एक माह में यह सफलता हासिल की है। त्यौहार से पहले गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों में मुस्कान लौट आई है।

CG Rajnandgaon News: दीपावली से पहले पुलिस ने दिया उपहार, खोज निकाले 113 गुम मोबाइल, मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
X
By Radhakishan Sharma

CG Rajnandgaon News: पुलिस ने पहल करते हुए गुम हुए 113 मोबाइल को खोज निकाला। इन फोन को उनके वास्तविक मालिकों को वापस किए। लौटाए गए मोबाइल की कुल कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से केवल एक माह में यह सफलता हासिल की है।

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों ने गुम मोबाइल की पतासाजी के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान थाना बसंतपुर पुलिस ने सबसे अधिक 45 मोबाइल बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख रुपये है। सायबर सेल ने पांच, कोतवाली ने 21, सोमनी ने 17, डोंगरगढ़ और छुरिया ने सात-सात, घुमका ने छह, बोरतलाव ने चार और डोंगरगांव ने एक मोबाइल बरामद किया। इन सभी बरामद मोबाइलों को शुक्रवार को एसपी कार्यालय के जनसंवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उनके मालिकों को सौंपा गया। इस अवसर पर एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, सायबर सेल से एएसआई द्वारिका प्रसाद लाउत्रे सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की और जिला पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। एसपी गर्ग ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि गुम या चोरी हुए मोबाइल जल्द से जल्द उनके वास्तविक स्वामियों को मिल सकें। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को गुम मोबाइल मिल जाए तो उसका उपयोग न करते हुए नजदीकी थाना में जमा कर दें।

अभियान में ये रहे शामिल

इस अभियान में बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, आरक्षक भवानी थनापति, भुनेश्वर जायसी, फागू राम साहू, सुनील ठाकुर तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान जिले के अलग-अलग जगहों से आए मोबाइल मालिक मौजूद रहे।

Next Story