Begin typing your search above and press return to search.

CG Raj Bhavan Renamed: छत्तीसगढ़ राजभवन का नाम बदला, अब जाना जाएगा इस नाम से, देखें आदेश, पढ़ें...

CG Raj Bhavan Renamed: छत्तीसगढ़ राजभवन का नाम बदल दिया गया है। अब राजभवन को नये नाम से जाना जाएगा। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया...

CG Raj Bhavan Renamed: छत्तीसगढ़ राजभवन का नाम बदला, अब जाना जाएगा इस नाम से, देखें आदेश, पढ़ें...
X
By Sandeep Kumar

CG Raj Bhavan Renamed: रायपुर। देशभर में राजभवनों का नाम को बदल दिया गया है। अब राजभवनों को नये नाम से जाना जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी राजभवन के नाम को बदलकर 'लोकभवन' किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश के बाद आधिकारिक रूप से अब राजभवन का नाम लोकभवन किया गया है।

छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉ.सी.आर प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश आज जारी कर दिया है।

राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का सुझाव दिया गया था। इसी के अनुरूप गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढ़ा एवं लिखा जाएगा।

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। वहीं, दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय का नया नाम सेवा तीर्थ नाम दिया गया है। इस नाम के संदेश से स्पष्ट होता है कि सेवा का पवित्र स्थान।

इससे पहले 2016 में रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया। लोक कल्याण मार्ग का मतलब जनकल्याण का केंद्र।

राजपथ का नाम भी बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया है। कर्तव्य पथ का अर्थ होता है कर्तव्य का रास्ता।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story