Begin typing your search above and press return to search.

CG Raipur Accident: 14 की मौत, छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, तीन गाड़ियां आपस में टकराई, 14 लोगों की मौके पर मौत

Raipur Accident: छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साहू परिवार के 40 से 50 लोग स्वराज माजदा में सवार होकर गए थे। कार्यक्रम के बाद वापसी में उनकी तेज रफ्तार माजदा हाइवा से टकराते हुए ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसे में 6 माह की बच्ची समेत 14 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि शवों के टुकड़े सड़क में दूर तक फैल गए।

CG Raipur Accident: 14 की मौत, छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, तीन गाड़ियां टकराईं, 14 लोगों की मौके पर मौत
X
By Ragib Asim

CG Raipur Accident: राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में छट्ठी से लौट रहे ग्रामीणों से भरी स्वराज माजदा वाहन,ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 माह की दूधमुंही मासूम बच्ची ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कई मृतकों के शवों के टुकड़े हो गए और सड़क पर बिखर गए । हादसे कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया। पूरा हादसा खरोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

हादसा रात करीबन साढ़े ग्यारह बजे रायपुर बलौदाबाजार सड़क मार्ग पर स्थित सारागांव सड़क मार्ग पर हुआ। विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम चटौद निवासी पुनीत साहू की बेटी का ब्याह खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बानाबनारसी के निवासी नीलकंठ साहू के घर हुआ था। पुनीत साहू की पुत्री का बच्चा हुआ था,जिसका छट्ठी कार्यक्रम रविवार को रखा गया था।

पुनीत साहू के बेटी के बच्चे के छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम चटौद में रहने वाले पुनीत साहू के रिश्तेदारों ने स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 04, एमक्यू 1259 की व्यवस्था की। वे उसमें सवार होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी के नीलकंठ साहू के घर गए हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार 40 से 50 लोग माजदा में सवार थे।

वापसी के दौरान रायपुर– बलौदाबाजार रोड के सारागांव के पास एक ट्रेलर गाड़ी क्रमांक जेएच–05,डीपी–7584 से स्वराज माजदा जा भिड़ी। मिली जानकारी के अनुसार माजदा एक अन्य गाड़ी से टकराते हुए ट्रेलर से भिड़ी। हादसा इतना खतरनाक था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर और माजदा के बीच ही कई शव फंसे रहे। राहगीरों ने इस भीषण हादसे ही सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पुलिस जवानों ने पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू करवाया। इस दौरान हादसे और रेस्क्यू कार्य के चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

हादसे में 10 महिलाओं,2 बालिकाएं,एक बालक और एक 6 माह की बच्ची ने अपनी जान गंवा दी। बीस से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पहले अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया फिर उन्हें वहां प्राथमिक उपचार के बाद अम्बेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कई मृतकों के शरीर के टुकड़े हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन शवों की स्थिति देख सड़क पर ही बिलख– बिलख कर रोने लगे। बच्चों के शव देख राहगीर भी भावुक हो उठे। मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।

अधिकारी,जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही देर रात विधायक अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब,कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह आंबेडकर अस्पताल पहुंचे। यहां कलेक्टर गौरव सिंह ने सभी घायलों का समुचित ईलाज हर संभव स्तर पर करने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है। दोनों विधायकों ने भी अस्पताल पहुंच कर सरकार की तरफ से पूरी मदद पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया और दिशा निर्देश दिया।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story