Begin typing your search above and press return to search.

CG Raipur News: कलेक्टर ने ली धान खरीदी की समीक्षा बैठक, अधिकारी कर्मचारी को दिए निर्देश, कहा- धान खरीदी को पर्व के रूप में मनाएं

CG Raipur News: रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। जिले के 139 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। धान खरीदी को लेकर रायपुर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक.

CG Raipur News: कलेक्टर ने ली धान खरीदी की समीक्षा बैठक, अधिकारी कर्मचारी को दिए निर्देश, कहा- धान खरीदी को पर्व के रूप में मनाएं
X
By Anjali Vaishnav

CG Raipur News: रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। जिले के 139 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसानों को बैठने के लिए विश्राम गृह, पीने के पानी एवं शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज धान खरीदी केन्द्रों में लगाए गए नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधकों, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत सचिव इत्यादि की बैठक ली।

डॉ गौरव सिंह ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि धान खरीदी वर्तमान शासन की सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। धान खरीदी को हम पर्व की तरह मनाएं, इस कार्य में योगदान देने वाले सारे अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से क्रियान्वित करें। हम सब एक परिवार की तरह हैं। पहले भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, अभियान और कार्य को हमने सफलता पूर्वक क्रियान्वित पूरा किया है, इसे भी मिलकर अच्छे से करेंगे। धान खरीदी केन्द्रों में हर संभव व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायता से लिए जिला प्रशासन द्वारा तकनीकी सहायता के लिए प्रशिक्षण वीडियो भी तैयार किया जा रहा है। डॉ सिंह ने कहा कि शासन द्वारा एस्मा लागू किया गया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। यह प्रयास करें कि केन्द्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। ताकि वे अच्छी तरह से धान विक्रय कर सकें।

एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि धान खरीदी के कार्य को सारे विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचित करें। इस कार्य पर बाधा डालने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे है।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story