Begin typing your search above and press return to search.

CG: देहव्यापार पर बड़ी कार्रवाई, तीन राज्य से बुलाई गई थी 9 युवतियां, पुलिस ने मारी रेड, होटल के अलग-अलग कमरों में इस हालत में मिली...

CG:

CG: देहव्यापार पर बड़ी कार्रवाई, तीन राज्य से बुलाई गई थी 9 युवतियां, पुलिस ने मारी रेड, होटल के अलग-अलग कमरों में इस हालत में मिली...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने देहव्यापार पर बड़ी कार्रवाई की है। मरीन ड्राइव स्थित होटल शीतल में छापा मारकर 11 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं में कोलकता, हरियाणा, उड़िसा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। सभी युवतियों को मोटी रकम का लालच देकर रायपुर में बुलाया गया था।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, क्राइम व साईबर पुलिस की टीम को तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल शीतल में देहव्यापार की सूचना मिली थी। इस शिकायत को एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया और टीम को रेड कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस की टीम ने होटल में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अलग अलग कमरों में 7 पुरूष और 9 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस ने 16 लोगों को पकड़कर तेलीबांधा थाने लाया गया।

पुलिस पूछताछ में बताया कि युवतियों को दलाल ने मोटी रकम देने के नाम से रायपुर बुलाया था। होटल में युवतियों को रूकवाया गया था। ग्राहकों को वाट्सएप पर महिलाओं की फोटों भेज कर डील की जाती थी। पुलिस के छापे से पहले भी ग्राहक होटल पहुंचे हुये थे, जिन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी

दीपक वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी लोधीपारा मुरराभट्टी सोनकर किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

तामेश्वार दास मानिकपुरी पिता स्व० मोहर दास मानिकपुर उम्र 47 वर्ष निवासी दलदल सिवनी एकता चौक रावण मूर्ति के पास थाना पंडरी जिला रायपुर।

दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 वर्ष निवासी माता मंदिर के सामने विकास नगर देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र जिला रायपुर।

प्रथम सिंघानिया पिता स्व० सुभाष सिंघानिया उम्र 31 वर्ष निवासी अविनाश आशियाना ब्लॉक एच मकान नंबर 219 थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

सत्यवान ताण्डी पिता वासुदेव ताण्डी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बीरपारा थाना गोमु मुण्डा जिला बालांगीर उडिसा। हाल पता रिलैक्स होटल नहर पारा थाना गंज जिला रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story